Jewar Airport : खुशखबरी, जल्द शुरू होगी Jewar Airport के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
Jewar Airport : नोएडा प्राधिकरण की ओर से सिटी बस संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही सेक्टर-90 स्थित एनएमआरसी सिटी बस डिपो से 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार की दोपहर बुलंदशहर दौरे पर आए। उनका स्टेट प्लेन ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airport) पर उतरा। वह हिंडन एयर बेस से हेलीकॉप्टर में सवार होकर बुलंदशहर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने ज़ेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का हवाई सर्वे किया है। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने ज़ेवर हवाईअड्डे के निर्माणाधीन स्थल पर तीन चक्कर लगाए।
Jewar Airport :
इसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना जेवर एयरपोर्ट तक 37 रूट पर संचालित करने को योजना तैयार की गई है जिससे पूरा जिला सिटी बस सेवा से जोड़ा जा सके। प्रधानमंत्री की ओर से जिन सौ बसों का संचालन किया जाना है उसके लिए नोएडा प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ओर से योजना को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है।
Jewar Airport :
38 मीटर होगी टावर की ऊंचाई
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल) सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर की आठ मंजिल बनाई जानी है। छह मंजिल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने पर टावर की ऊंचाई 38 मीटर होगी। निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
हवाई यातायात नियंत्रित करने के लिए टावर पर भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण उपकरण लगाने का काम करेगी। सत्तर प्रतिशत उपकरण मंगाए जा चुके हैं। रनवे का कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निर्माण पूरा होने के बाद एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा।
निर्माण कार्य में 7137 कामगार दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं। सीईओ ने बताया कि जुलाई अगस्त में वित्तीय प्रगति निर्धारित से कम रही। मानसून व अन्य तकनीकी कारण के कारण यह प्रभावित हुई है। Jewar Airport :
निर्माण कार्य पर भी पड़ सकता है त्योहार का असर
उन्होंने कहा कि दिल्ली से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को रैपिड ट्रेन के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जल्द ही यह रिपोर्ट मिल जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दीपावली व छठ पूजा पर बड़ी संख्या में कामगार अपने घरों की ओर रवाना होते हैं। इसका असर निर्माण कार्य पर भी पड़ सकता है।
त्योहार के मद्देनजर कामगारों की संख्या प्रभावित होने की संभावनाओं को देखते हुए पहले से इसकी तैयारी कर ली जाए। जुलाई अगस्त में प्रभावित हुए कार्य की भरपाई नवंबर तक हार हाल में पूरा कर ली जाए।
सीईओ का कहना है कि त्योहार के मद्देनजर एक हजार अतिरिक्त कामगारों का प्रबंध किया जाएगा। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को तय समय में पूरा कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। दिसंबर में एटीसी टावर को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह पर नही लगी सुप्रीम मुहर, जानें कोर्ट ने क्यों किया मना
Jewar Airport :