PM Modi Uttarakhand : गुंजी गांव पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय लोगों से की मुलाकात

PM Modi Uttarakhand :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचें, जहां उन्होंने सबसे पहले पार्वती कुंड की पूजा की. पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को  4200 करोड़ की सौगात देंगे। कई योजनाओं को शिलान्यास करेंगे।

PM Modi Uttarakhand :

पिथौरागढ़ के बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा के मंदिर में भी दर्शन-पूजा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग से पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत की. प्रधानमंत्री सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड की पूजा-अर्चना की. इसके बाद भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में लोगों से मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

PM Modi Uttarakhand :

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा कि। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती कुंड में भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने आरती की और इसके साथ ही डमरू भी बजाया। दर्शन के दौरान उन्होंने विशेष पूजा की। पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए वस्त्र रं व्यंठलो और पगड़ी पहनी। रंव्यंएठलो परम्परा में पवित्र वस्त्र माना जाता है। पुरुष प्रत्येक शुभ कार्यो और धार्मिक आयोजनों पर इसे पहनते है। प्रधानमंत्री के लिए उपहार के लिए व्यास घाटी के ग्रामीणों ने इसे तैयार किया था। स्थानीय परम्परा में पगड़ी पहनाने की प्रथा है।

सीएम धामी ने किया पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है।

 

पीएम मोदी पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के लिए अरबों की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इनमें एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क और चंपावत में 50 बेड का अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ कई बड़ी परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। नई योजनाओं में अस्पताल पुल सड़कखेल सुविधायें शामिल हैं।

PM Modi Uttarakhand :

यहां से शेयर करें