यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक नेपाली तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से चरस बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये आंकी गई है। पूछताछ के बाद आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि रूपईडीहा एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह को सोमवार भोर भनक लगी कि भारत-नेपाल सरहद पर 650/2 सीमा स्तम्भ के पास तस्करों की गतिविधियां देखी गई है। उन्होंने तत्काल अफसरों को जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी व सीओ नानपार राहुल पांड़े के पर्यवेक्षण में रूपाईडीहा में तैनात दरोगा अक्ष्वनी पांडेय,सिपाही शिव कुमार कनौजिया,एसएसबी नीबिया बीओपी पर तैनात एसआई भरत पाठक व एसएसबी जवानों ने तलाशी ली। इसके पास से दो किग्रा से अधिक नेपाली चरस बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के बांके जिले के नेपालगंज थाने के बार्ड नम्बर 14 निवासी असफाक कबड़िया के रूप में हुई। नेपाल में हुए बवाल में मादक पदार्थ तस्कारों की भूमिका बताई जा रही हैा
एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह की सीमावर्ती थाना रूपईडीहा में तैनाती के बाद से लगातार मादक पदार्थों की बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी से मादक पदार्थ तस्करों की कमर टूट रही है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।