सपा के साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस
Ghaziabad news : ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जीटी साहिबाबाद के परिसर में समाजवादी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष अवतार सिंह काले की अध्यक्षता में वीरवार को शहीद भगत सिंह जन्म दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव व संचालन हरिशंकर यादव ने किया,
कार्यक्रम में श्रमिकों, साथियों, सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरदार भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया, तथा शहीदे आजम भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
Ghaziabad news :
समाजवादी विचारक राम दुलार यादव ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह में अन्याय, अत्याचार, शोषण और पाखंड के विरुद्ध लड़ने के जन्मजात गुण विद्यमान थे, विद्यार्थी जीवन में ही वह जान गए थे, ब्रिटिश सरकार भारत के संसाधनों को लूट कर हमारे देश को कंगाल कर रही है, जब तक देश गुलामी से मुक्त नहीं होगा, यहाँ की जनता किसान, मजदूर बेहाल, बदहाल जीवन जीने के लिए विवश रहेगा।
उन्होने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी के विरुद्ध लड़ना हमारी पहली लड़ाई है, परंतु अंतिम लड़ाई शोषण, अन्याय के विरुद्ध है, उनका मानना था कि क्रांति का अर्थ खून बहाना नहीं, न प्रति हिंसा करना है, बल्कि सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक परिवर्तन करने की तीव्र इच्छा व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर आचार्य पीठाधीश्वर हापुड़, सरदार अवतार सिंह काले, सरदार सुरेन्द्र सिंह, परविंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरुवचन सिंह, प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार भारद्वाज, हरिकृष्ण, नवीन कुमार, रेशमा, शीतल, शिवा, राधेश्याम, राजू, सत्य प्रकाश, नरेश भगत, सुभाष यादव, अखिलेश कुमार शुक्ल, अमर बहादुर, हाजी मोहम्मद सलाम मौजूद रहे।
Ghaziabad news :