लखनऊ के कृष्णानगर स्थित अपोलो मेडिक्स अस्पताल में तीन दिन पहले हुई बच्चे की मौत पर लापरवाही का आरोप लगाया गया और हंगामा किया। अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में तोड़फोड़ की। नर्सिग स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी मारपीट की। अस्पताल के सिक्योरिटी आफीसर अशोक गहलावत ने आरोपितों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज भी करवाया। पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर आरोपितों को चिन्हित कर लिया है।
हॉस्पिटल के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर अशोक गहलावत के मुताबिक चार दिन पूर्व भटपुरा निवासी अविरल(आठ महीने)को इलाज के लिए अस्पताल के लिए लेकर गए थे। बच्चे की हालत नाजुक थी। तेज बुखार,उल्टी और दस्त की शिकायत थी। चेकअप के बाद अविरल की हालत और ज्यादा गम्भीर होने की जानकारी डॉक्टरों ने पिता अनुप कुमार को दी। जिस पर परिवार ने इलाज जारी रखने की बात कही। अशोक गहलावत के मुताबिक इलाज के वक्त कार्डिक अरेस्ट होने से अविरल की मृत्यू हो गई। इसके बाद बच्चे के पिता और अन्य लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि क्रिटिकल केयर यूनिट में तोड़फोड़ की गई। नर्सिंग स्टॉफ सतीश,सिक्योरिटी गार्ड राहुल वर्मा और उम्मे कुलसुम के साथ मारपीट की औऱ मॉनिटर व अन्य उपकरण तोड़ दिए। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताुतया सिक्योरिटी ऑफिसर ने मंगलवार को तहरीर दी।
जिसके आधार पर अविरल के पिता और अन्य के खिलाफ यूपी चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी एवं चिकित्सा परिचर्या (हिंसा और सम्पत्ति की क्षति) अधिनियम,मारपीट और तोड़फोड़ करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि सीसी फुटेज से कई लोगों को चिन्हित किया गया। जल्दी ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
और पढें:https://jaihindjanab.com/delhi-news-scorpio-car-becomes-ball-of-fire-on-delhi-meerut-expressway/