दिनदहाड़े महिला को गोलियों से भूना: बेटी बोली- मौसी कहती थी पैसे दो नहीं तो मरवा दूंगी

Greater Noida:(Dadri) । कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार-2 बदमाशों ने महिला की गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही महिला लहूलुहान होकर गिर गई। लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान (DCP Greater Noida Saad Miya Khan) कई थानों की फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़े : judicial custody : 14 दिन और रहेंगे इमरान-कुरैशी, बढ़ी न्यायिक हिरासत

दादरी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार में रहने वाली राजकुमारी (40) मेड का काम करती हैं। राजकुमारी आज सुबह अपने घर से सूरजपुर जा रही थीं, तभी घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार 2 बदमाशों ने राजकुमारी को ताबड़तोड़ 3 गोलियां मारीं। दो गालियां सीने और एक पेट में लगी। गोली लगते ही राजकुमारी लहूुनहान होकर सड़क पर गिर गईं। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बदमाशों को पकड़ना चाहा लेकिन वे तेजी से बाइक भगाते हुए फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने लहूलुहान महिला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के महिला के परिवार वालों में चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़े : PMJAY : आयुष्मान योजना के लिए यूपी को मिले दो अवार्ड

मृतका की बेटी ने बताया,” मां सूरजपुर में मेड का काम करती थीं। सुबह वह काम करने के लिए ही निकली थीं। पैसे के लेनदेन को लेकर हमारा विवाद हमारी मौसी सोनिया निवासी ग्राम घोडी, जिला पलवल, हरियाणा के साथ चल रहा था। मौसी आएदिन इस बात को लेकर धमकी देती रहती थीं। मौसी कहती थीं कि पैसे नहीं दिये मैं तुम्हारी हत्या करवा दूंगी। मम्मी कहती थीं कि पैसे इकट्ठा कर रहे हैं जैसे जैसे रकम इकटठा होगी भिजवा देंगे। लेकिन मौसी जल्द से जल्द पैसे मांग रही थीं। उन्होंने ही मेरी मां की हत्या करवाई होगी। ”

डीसीपी ग्रेटर नोएडा कहा कि जांच हो रही है
दिनदहाड़े हुए हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने जांच पड़ताल की। महिला के परिवार वालों से पूछताछ की। डीसीपी ने बताया ,” घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। महिला के परिजनों ने तहरीर दी है। उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। युवती अपनी मौसी पर हत्या करवाने का आरोप लगा रही है, इसपर जांच की जाएगी। जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।”

यहां से शेयर करें