Moto GP Race : बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे सीएम योगी, देखेंगे फाइनल रेस, निवेश लाने पर रहेगा फोकस

Moto GP Race : ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) यूपी के सीएम योगी पहुंच चुके है। कुछ ही देर में मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी (Moto GP Race) की फाइनल रेस होगी। क्वालिफाइंग राउंड में राइडर्स को अपनी पोल पोजिशन मिल गई है। इटली के मार्को बैसेकी ने मोटो जीपी भारत की पहली पोल पोजीशन कब्जा किया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ठप्ब् पहुंच गए हैं। यहां वह बुद्ध इंटरनेशनल के कॉन्क्लेव में बाइक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की

यह भी पढ़े : Moto GP India: आज पूरा दिन ग्रेटर नोएडा में रहेंगे CM योगी, जानें पूरा प्रोग्राम

वार्म-अप के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे से फाइनल रेस की शुरुआत मोटो-3 से होगी। स्टार्टिंग ग्रिड के टॉप स्थान को पोल पोजिशन के रूप में जाना जाता है। क्वालीफाइंग रेस के दौरान सबसे तेज रेस खत्म करने वाला राइडर को ही अगली रेस के लिए पोल पोजिशन मिलती है।

कंपनियों के सीईओ से मुलाकात और बातचीत के जरिए निवेश के रास्ते को खोला जाएगा। MotoGP रेस के CEO समेत 275 प्रतिनिधियों से राउंड टेबल सीएम मिलेंगे।इसके बाद सीएम करीब 12:40 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यायल जाएंगे। यहां तीनों प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वस्त उद्योग के 17 सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। शाम को तीन बजे वापस बीआईसी आएंगे। यहां डवजवळच् की फाइनल रेस को देखेंगे। विजेताओं को पुरस्कार देंगे। शाम 5 बजे वापस गाजियाबाद हिंडन बेस चले जाएंगे।

यह भी पढ़े : Business :  सीतारमण ने जी-20 विशेषज्ञ समूह से MDB को मजबूत करने पर की चर्चा

Moto GP Race :

ये फाइनल रेस का शेड्यूल

  • 11:10 से 11:20 तक MotoGP वार्मअप
  • 11:30 MotoGP राइडर फैन परेड
  • 12:30 Moto-3 रेस (16 लैप्स)
  • 13:45 Moto -2 रेस (18 लैप्स)
  • 15:30 MotoGP रेस (24 लैप्स)

    Moto GP Race :

यहां से शेयर करें