Noida News:शराब के अवैध कारोबार पर ऐसे कसा जा रहा शिकंजा
1 min read

Noida News:शराब के अवैध कारोबार पर ऐसे कसा जा रहा शिकंजा

Noida News: आबकारी आयुक्त यूपी के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि बीते दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा स्पेक्ट्रम मैट्रो मॉल स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट एवं बार रेस्टोरेंट, चक्रव्यूह, फ्लोट बाई ड्यूटी फ्री, डच मैन फोर्ट, रासो, टॉक्सिक बार आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया, साथ ही अपराध निरोधक क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान सौरखा, बरौला स्थित देशी, विदेशी ,बीयर एवं मॉडल शॉप का सघन निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : Noida New: ये है अनन्या जैन जिसने ने परिवार का नाम किया रोशन, दादाजी हुए गदगद

दुकानो पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई तथा एम आर पी पर शराब का विक्रय होना सुनिश्चित कराया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा सेक्टर 1 में दविश देकर एक व्यक्ति सोनू पुत्र शंभू को 198 कुल मात्रा 35.64 ब0ली0 पव्वें फ्रेश मोटा ब्रांड का अवैध देशी शराब फॉर सेल इन हरियाणा ओनली धारीता 180 एमएल के साथ गिरफ्तार कर थाना फेज 1 में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह तिलपता, देवला, सूरजपुर, मलकपुर स्थित देसी, विदेशी एवं बियर अनुज्ञापनों का निरीक्षण किया। विक्रेताओं को पॉस मशीन से विक्रय करने एवं ऑनलाइन माध्यम से पैसे लेने की हिदायत दी गई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यहां से शेयर करें