Greater Noida Crime News:। थाना बादलपुर क्षेत्र में युवकों ने एक छात्र के साथ घर से बुलाकर मारपीट की। शिकायत करने पर दबंगों ने छात्र के चचेरे भाई के साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत लिखकर पुलिस को दी।
यह भी पढ़े : Business : विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर से बढ़कर 598.89 अरब डॉलर पर
सतीश शर्मा निवासी कूडीखेड़ा ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया की उनका भतीजा विनय पुत्र दुर्गेश को गांव के कुछ युवकों ने फोन करके बुलाया और उसके साथ मारपीट की जब मेरे भतीजे ने मारपीट होने की सूचना घर आकर मेरी पत्नी अनीता व मेरे पुत्र अंकुर को बताई। तो मेरी पत्नी व मेरा पुत्र यह जानकारी लेने के लिए युवकों के पास जा रहे थे किस बात को लेकर युवकों ने मारपीट की। लेकिन कुछ ही दूरी चलने पर चार-पांच लोगों ने मेरे पुत्र व पत्नी को घेर लिया और उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने गांव के साहिल, रितिक, प्रदीप, बाबू आदि पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी।