UPI ATM: आया Cash Withdrawal का सबसे सेफ तरीका, यूपीआई से झटपट निकलेगा कैश
नई दिल्ली। देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग इसका इस्तेमाल छोटे से छोटे पेमेंट के लिए कर रहे हैं। देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई बैंक भी ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दे रही है। देश में अब यूपीआई एटीएम को भी लॉन्च किया गया है। जापान की हिताची कंपनी (HitachI Company) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मिलकर व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में पहला यूपीआई-एटीएम (UPI-ATM) लॉन्च किया गया है। इसमें ग्राहक बड़ी आसानी से यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। यह डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
UPI ATM:
NPCI ने बुधवार को पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई पर नए भुगतान विकल्प पेश किए. इनमें बोलकर भुगतान करने की सेवा भी शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश किए. एक उत्पाद ‘Hello UPI’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और IOT (Internet of Things) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है. NPCI ने कहा कि UPI पर ‘क्रेडिट लाइन’ (UPI Credit Line) सुविधा से ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, उपभोक्ता एक अन्य उत्पाद ‘Lite X’ का उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेगा.
Indias first UPI ATM
यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल कैसे करें
आपको सबसे पहले एटीएम राशि डालना है जितना आपको कैश निकालना है।
इसके बाद आपके सामने क्यूआर कोड (UPI-QR Code) शो होगा।
अब आप यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करें।
इसके बाद आपको यूपीआई पिन दर्ज करना है।
इसके बाद अब आप एटीएम से कैश कलेक्ट करना है।
डेबिट कार्ड से कैसे अलग है यूपीआई एटीएम
जैसे की नाम से ही पता चलता है यूपीआई एटीएम में हमें यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना है। यह एक कार्डलेस ट्रांजेक्शन होता है। इसमें आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिये यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय में आप बड़ी आसानी से एंड्रॉइड (Android) या आईओएस (IOS) डिवाइस पर यूपीआई ऐप (UPI App) को इंस्टॉल कर सकते हैं।
कई बैंक भी ग्राहकों को यूपीआई-एटीएम की सुविधा दे रहे हैं। यूपीआई-एटीएम को लेकर एनपीसी ने कहा कि यह बैंकिंग सुविधा को ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाने में काफी मदद करता है। इस सुविधा के जरिये ग्राहक बिना किसी कार्ड के कहीं भी यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकते हैं।