G-20 Summit के दौरान यातायात व्यवस्था जांचने पहुंचे एडीजी,ये करेगी ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली में आयोजित होने जा रही जी-20 बैठक (G-20 Summit )को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात कैसे चलेगा इसकी जांच करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात निदेशक एवं सडक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश बीडी पॉलसन गौतमबुद्धनगर पहुंचे। एक गोष्ठी हुई इसे दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर, पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, समस्त टीआई और टीएसआई मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Greater Noida:प्रोपर्टी विवाद या कुछ औरः फावड़े से सोए हुए चाचा-भतीजे पर वार, चाचा की मौत

दिल्ली राज्य में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान गौतमबुद्धनगर सीमावर्ती जनपदों से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य होकर अन्यत्र जाने वाले भारी,मध्यम,हल्के मालवाहक वाहनों को सीमावर्ती जनपदों से गौतमबुद्धनगर सीमा से अन्य वैकल्पिक मार्गों से गन्तव्य स्थल की ओर भेजकर यातायात संचालन किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गए। जी-20 एक बडा आयोजन है, जिसके दौरान डायवर्जन प्वाईंट पर यातायात को सुगम व सुचारू बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।’

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात दबाव के कारण बनने वाले कंजेक्शन प्वाईंट यथा किसान चैक, माडल टाउन, सूरजपुर, कच्ची सडक, बिसरख हनुमान मन्दिर गोलचक्कर, इटेहडा गोलचक्कर, डीएस ग्रुप तिराहा, सैक्टर 60, 59 मैट्रों तिराहा, फोर्टिस तिराहा आदि स्थल पर स्थलीय निरीक्षण किया गया और यातायात दबाव के कारण होने वाले हॉट स्पॉट के सुधारीकरण के लिए डियूटी लगाने व यातायात दबाव होने का कारण एवं उसके समाधान-निराकरण किये जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार की।

यह भी पढ़े : ईएसआईसी की बोर्ड बैठकः डॉ वीएस चौहान ने चिकित्सा सुविधा को बहेतर बनाने के दिए सुझाव

 

गौतमबुद्धनगर में होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना के कारकों यथा इंजीनियरिंग, ड्राईवर की लापरवाही, संकेतक बोर्ड का न होना आदि के सम्बन्ध में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के 07 वर्ष के आंकडों का अवलोकन कर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के सुधारीकरण एवं होने वाली दुर्घटनाओं में 06 माह में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार कर किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

वही 22 सितम्बर 2023 में एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी भारत बाइक रेस चैम्पियनशिप के आयोजन के मौके पर कार्यक्रमों में वीवीआईपी, वीआईपी, अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया, सुरक्षा अनुमन्य महानुभाव, ब्रांड अम्बेसडर आदि के अतिरिक्त लाखों की संख्या में दर्शकों के आने की सम्भावना को देखते हुए व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए।

यहां से शेयर करें