ईएसआईसी की बोर्ड बैठकः डॉ वीएस चौहान ने चिकित्सा सुविधा को बहेतर बनाने के दिए सुझाव
नोएडा। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की बोर्ड बैठक में प्रकाश अस्पताल समूह के प्रबंध निदेशक एवं प्रसिद्ध आथरेपैडिक डॉ वीएस चैहान शामिल हुए। उन्होंने ईएसआईसी के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की और सुविधाओं को बहेतर बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि ईएसआई से लाखों कर्मचारी जुड़े हैं, जिनको अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार काम कर रही है। सरकार ने बीते दो साल में अपार सुविधा बढ़ाई हैं, वहीं अन्य सुविधाएं भी बढ़ाने पर श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार से बोर्ड बैठक में चर्चा हुई है।
मालूम हो कि बीते दिनों देश के जाने माने चिकित्सक डॉ चैहान को भारत सरकार ने ईएसआई बोर्ड में शामिल किया था। जिसके बाद दिल्ली हैड ऑफिस में 191वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया। जिसमें डॉ चैहान ने पहली बार भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंदर यादव ने की। बैठक में ईएसआई के बढ़ते हुए लाभार्थियों के उत्तम इलाज हेतु नए-नए अस्पताल एवं डिस्पेंसरी खोलने, बिस्तरों की संख्या बढ़ाने , उत्तम इलाज की सुविधाएं बढ़ाने हेतु विभिन्न मुद्दों एवं सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। डॉ चैहान ने हर्ष पूर्वक बताया कि पूर्व दो वर्षो में ईएसआई की स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई हैं। साथ ही और अधिक स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है।
दो वर्षा में बिस्तरों की संख्या 21 से 38 हजार हुई
पूर्व दो वर्षो में बिस्तरों की संख्या 21000 से लगभग 38000 तक पहुँच गयी है। इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक श्रम कर्मिंयों एवं उनके परिवारों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ चैहान ने कहा कि वह भारत सरकार द्वारा ईएसआई का सदस्य नामित किए जाने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर वह श्रमिकों और उनके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।