Noida Court Verdict:डबल मर्डर में पूरे परिवार को आजीवन कारावास,जानें पूरा मामला
1 min read

Noida Court Verdict:डबल मर्डर में पूरे परिवार को आजीवन कारावास,जानें पूरा मामला

Noida ।  जनपद के बरौला गांव में अक्टूबर 2017 में डबल मर्डर हुआ था। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय (Gautam Buddha Nagar District Court) ने फैसला सुनाया है। हत्याकांड में शामिल पूरे परिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसमें घर के मुखिया ओमवीर और उनकी बीवी पुष्पा देवी भी शामिल हैं। ओमवीर और पुष्पा देवी ने अपने दोनों बेटों गुलशन और जितेंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। यह फैसला न्यायाधीश रणविजय सिंह ने सुनाया है और पूरे मामले की पैरवी शासकीय अधिवक्ता नितिन त्यागी ने की है।

यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ‘The Great Indian Rescue’ का नाम बदला, नए पोस्टर में लिखा ‘द ग्रेट भारत रेस्क्यू’

शासकीय अधिवक्ता नितिन त्यागी ने बताया, ‘बरौला गांव के निवासी रमेश कुमार शर्मा ने सेक्टर-49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 9 अक्टूबर 2017 को रात करीब 9:00 बजे मेरा भतीजा उमेश और योगेश किसी काम से कल्याण कुंज कॉलोनी जा रहे थे। उनके पीछे कुछ दूरी पर में और अमित कुमार शर्मा पैदल चल रहे थे। जब उमेश और योगेश बरौला गांव में मकान बना रहे गुलशन उर्फ गुल्लू और जितेंद्र उर्फ जुता के घर के पास पहुंचे तो गुलशन, जितेंद्र और ओमकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उमेश व योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में गुलशन की मां ने भी पूरा सहयोग दिया था। रमेश कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया था, “इस घटना से करीब 2 महीने पहले गुलशन और जितेंद्र ने मेरे भतीजे उमेश व योगेश के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद किया था। जिसमें समाज के लोगों ने बैठकर फैसला करवा दिया था। इस मामले के बाद योगेश और उमेश के साथ दोनों रंजिश रखने लगे। इस तरह बरौला गांव में डबल मर्डर कांड को अंजाम दिया गया था
छह साल बाद मिला इंसाफ
शासकीय अधिवक्ता नितिन त्यागी (Government Advocate Nitin Tyagi) ने बताया कि जिला न्यायालय ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा 20-20 हजार रुपए का जुमार्ना भी लगाया गया है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा बढ़ा दी जाएगी। नितिन त्यागी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट का यह बड़ा फैसला है। पीड़ित परिवार को 6 साल बाद इंसाफ मिला है।  उन्होंने बताया कि छह साल तक चली सुनवाई के दौरान कुल 17 गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने ओमवीर, उसकी पत्नी पुष्पा देवी और बेटे गुलशन व जितेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

यहां से शेयर करें