Noida DND: नोएडा में यातायात व्यवस्था को बहेतर बनाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic Noida) अनिल यादव लगातार प्रयास कर रहे है। अब उन्होंने फिल्म सिटी यानी डीएनडी पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने को महत्पूर्ण कदम उठाया है। इस क्रम में सेक्टर-16ए, फिल्म सिटी में यातायात की समस्या को लेकर सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में स्थित कंपनी, न्यूज चैनलों के प्रतिनिधि, स्थानीय संस्थाओं के निवासियों एवं मीडिया बंधुओं के साथ सेक्टर-14ए, पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय के मीटिंग हॉल में वार्तालाप कर विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़े: G-20 Summit: घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस को ये प्लान!!
इस दौरान सेक्टर-16ए, फिल्म सिटी में लगने वाले जाम, फिल्म सिटी से एक्सप्रेस-वे पर निकलने वाले यातायात की समस्या, फिल्म सिटी में लेन ड्राइविंग, कुछ मार्गों पर एक लेन में यातायात का संचालन व पार्किंग एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के संबंध में विस्तृत वार्तालाप करते हुए सहमति बनी की फिल्म सिटी 16ए में केवल फिल्म सिटी में कार्य करने वाले लोगों के वाहन प्रवेश करेंगे और ऐसे वाहनों पर रोक लगेगी जो डीएनडी फ्लाई ओवर से रजनीगंधा अंडरपास के ऊपर से यू-टर्न कर फिल्म सिटी पार्किंग स्थल से अंदर प्रवेश कर फिल्म सिटी के मुख्य मार्ग से एक्सप्रेस वे पर निकलते हैं, जिस कारण एक्सप्रेस-वे पर अनावश्यक यातायात का दबाव बढ़ता है, ऐसे वाहन रजनीगंधा लूप से एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।’