गुम है किसी के प्यार में सीरियल (Serial) के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कॉलेज के पंडाल से होगी। ईशान सवि को डांटकर बोलेगा कि उसे बप्पा के आने से पहले सब ठीक करना है। साथ ही बोलेगा कि आगे से कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। उसकी डांट पड़ती देखकर दूर्वा और आयु। लोग खुश होंगे। सवि सब ठीक करने की कोशिश करेगी लेकिन पानी नहीं सूखेगा। सवि 15 मिनट में सब ठीक कर देगी। ढोल के साथ सवि की धांसू एंट्री होगी। आज आप देखेंगे कि सवि ईशान से डांट खाएगी। इसके बाद वह फटाफट मंडप साफ करने में लग जाएगी। साथ में ऑफिस के सारे चपरासी और अपने गर्ल गैंग को लगा लेगी।
GHKKPM:
सवि अपने प्रजेंस से फटाफट मंडप सजा लेगी। सवि की ढोल के साथ धांसू एंट्री होगी। चीफ गेस्ट तारीफ करेंगे तो भोसले फैमिली को भी सजावट की तारीफ करनी पड़ेगी। उधर ईशा निशिकांत को फोन करेगी लेकिन वह उसका नंबर ब्लॉक कर देगा। ईशा इस बीच स्टाफ को फोन करके पता कर लेगी कि टेम्पररी स्टाफ को जानबूझकर फंक्शन में आने की इजाजत नहीं मिली। वह उनसे फोन पर ही डिटेल पता कर लेगी। इधर गणपति की पूजा शुरू होगी। आयुष और दूर्वा का गैंग अरेंजमेंट्स देखकर परेशान होगा। आरती में सभी लोग हिस्सा लेंगे। सवि ईशा को फोन करके बुला लेगी और उसे ईशान के साथ आरती में खड़ा कर देगी। ईशा इमोशनल हो जाएगी। सवि को थैंक्स बोलेगी। मंदार के भेजे गुंडे भी फंक्शन में पहुंच जाएंगे और वे ईशा पर हमला करने की ताक में रहेंगे। प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि ईशा सवि का नाम लेकर चीखेगी।