Weather Update:दिल्ली व आसपास के इलाको में भीषण गर्मी हो रही हैं लेकिन अगले दो दिन तेज हवा चलने से चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इसका मतलब यू हुआ कि सितंबर में गर्मी से राहत मिल जाएंगी। मानसून होने के बाद भी अगस्त पूरी तरह से सूखा रहा है। अगस्त में केवल 11 दिन ही मामूली बारिश हुई है। जबकि मानसून सीजन में अगस्त में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है। अगस्त के अंतिम दो दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं है। जबकि सितंबर की शुरूआत में सूखी रहेगी। 4 सितंबर तक आसमान में कहीं कहीं रूप से बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से धूप भले ही निकल रही है लेकिन मौसम सुहावना बना हुआ है। एक दो दिन से तापमान बढ़ने के बावजूद गर्मी व उमस का अहसास कम हो रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हल्की हवाओं ने गर्मी का अहसास कुछ कम कराया। मौसम विभाग ने बुधवार व गुरुवार को तेज हवा के चलने की संभावना जताई है। बुधवार को 25-35 किलोमीटर व गुरुवार को 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
यह भी पढ़े : Pakistani सीमा ने रक्षा बंधन पर गैरों को अपना बनाया, इनको भेजी राखी
मौसम विभाग की माने तो 3 सितंबर तक लगातार अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि चार सितंबर को तापमान में मामूली गिरावट होने का अनुमान है। अगस्त की तरह सितंबर की शुरुआत तक बारिश होने की संभावना नहीं है। अगस्त में 50 फीसदी कम बारिश हुई है। विभाग बारिश के संबंध में जानकारी 31 अगस्त को जारी करेगा।