Raksha Bandhan को लेकर बाजारों में बढ़ने लगी रौनक

शामली । बाजारों में राखियों की दुकानें सजने लगी है जहां खरीददारी भी शुरू हो गयी है। हालांकि 30 अगस्त को भी राखी का त्यौहार मनाए जाने की अटकलें लगायी जा रही है लेकिन अधिकांश लोग 31 अगस्त को ही रक्षा बंधन का त्यौहार मनाएंगे। पर्व को लेकर बाजारों में राखियों की दुकानों पर खरीददारी भी शुरू हो गयी है। महिलाएं भी राखियों की खरीददारी करने में जुटी हुई है।

Raksha Bandhan News:

शहर के बाजारों में राखियों की खरीददारी की गयी। गांधी चौंक, बडा बाजार, नया बाजार, नेहरु मार्किट, सुभाष चौंक, धीमानपुरा, भिक्की मोड, माजरा रोड आदि पर राखियों की दुकानें सजी हैं जहां एक से बढकर एक राखियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं बच्चों को लुभाने के लिए भी कई तरह की राखियां बाजार में उतारी गयी है। विभिन्न कार्टून करेक्टर की राखियों का बच्चों में ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। राखी विक्रेता मनीष गर्ग ने बताया कि इस बार उनकी दुकान पर हर तरह की राखियां मौजूद है जिनकी कीमत 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।

खासतौर पर बच्चों के लिए एलईडी लाइट वाली राखी, सीटी बजाने वाली राखी, डोरोमोन, बेनटेन, छोटा भीम, हाथघडी वाली राखियां भी उपलब्ध है। वहीं सरार्फा दुकानों पर भी चांदी की राखियां महिलाओं को खूब लुभा रही है। महिलाओं के लिए चूडा राखी, लहरिया, कंगन राखी, ज्वैलरी कट आदि भी बिक्री के लिए लायी गयी है। चांदी की राखी की कीमत 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक है। विभिन्न राखियों के साथ ही बाहर अपने भाई को भेजने के लिए पार्सल राखी भी बाजार में आयी जिसमें रोली, चंदन, चावल व मिश्री के साथ ही एक छोटी सी गीता की पुस्तक भी है, साथ ही पूजा की छोटी थाली वाली राखियां भी सजी हुई है। इसके अलावा डोरे, गुलाब फूल की राखी, श्रवणजी की राखी भी उपलब्ध है। इसके अलावा लड्डू गोपाल के लिए भी विशेष राखियां बाजार में उतारी गयी है जिन्हें महिलाएं बेहद पसंद कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Shree 1008 : 29 सितंबर को बडौत में निकलेगी स्वर्ण रथ यात्रा

यहां से शेयर करें