ये कैसा कानूनः भाजपा नेता की ऑडी कार के 50500 के चालान, अब तक 1 रुपया भी नही दिया जुर्माना
1 min read

ये कैसा कानूनः भाजपा नेता की ऑडी कार के 50500 के चालान, अब तक 1 रुपया भी नही दिया जुर्माना

  1. Noida News:ऐसा लगने लगा है कि भाजपा नेताओ के लिए कनून नही है। एक नेता की ऑडी कार गाजियाबाद से पंजीकृत है और हजारो के चालान हो चुके है जिसमें एक रुपये भी जमा नही कराए गए। कार चालक ने जनवरी 2021 से अब तक कई बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए कार सीसीटीवी कैमरों में 19 बार पकड़ी गई है। इसके अंतर्गत अब तक 50,500 रुपये का चालान काटा जा चुका है। इतना ही नहीं, चालान कटने के बाद भी भाजपा नेता ने एक रुपये का भी भुगतान नहीं किया है।

यह भी पढ़े: Video Viral: शाहरुख खान के बंगले के बाहर पुलिस ही पुलिस लागई

 

शहर के विभिन्न चैराहों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है।2023 से चालानों को देखे तो अगस्त 12500 रुपये, जुलाई 4000 रुपये, जून 1000 रुपये, मई 1000 रुपये, अप्रैल 4000 रुपये, 2022 में अगस्त 21000 रुपये, जून 1500 रुपये, मई 500 रुपये, अप्रैल 500 रुपये, 2021 में जनवरी – 2000 रुपये के चालान कटे। डीसीपी ट्रैफिक नोएडा अनिल कुमार यादव कहते है कि कैमरे से पहले के चालान का पता नहीं चल पाता है। ऑडी कार का ज्यादातर चालान सीसीटीवी कैमरों की मदद से ही हुआ है। मामला संज्ञान में आया है। कार नंबर के आधार पर चालान भुगतान के लिए पत्र भेजा जा रहा है।

 

Lok Sabha Election 2024: 150 से ज्यादा मौजूदा सांसदों को नही मिलेंगा टिकट,जानें कौन कौन से है सांसद

यहां से शेयर करें