Noida News: कंपनी में अचानक फटा प्रेशर पाइप, दो की दर्दनाक मौत

Noida News: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-81 में एक कंपनी में अचानक प्रेशर पाइप फट गया। जिससे यहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों में से दो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले तीनों घायल कर्मचारियों को यथार्थ अस्पताल ले भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने दो श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया तथा तीसरे का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आसपास की कंपनियों में भी हडकंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े : चंद्रयान 3 की कामयाबी के लिए देशभर में हो रही दुआएं

 

नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात सेटल नोएडा एसीपी प्रथम रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 81 में भूखण्ड संख्या सी 41 पर स्थापित यूनाइटेड पुलिंग टूल्स नामक कंपनी में स्पेयर पार्ट्स बनाने का काम किया जाता है प्रत्येक दिन की तरह फैक्ट्री में मंगलवार को भी मजदूर काम कर रहे थे, इसी बीच अचानक एक प्रेशर पाइप फट गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और फैक्ट्री कर्मियों ने तीनों कर्मचारियों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो कर्मचारियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा तीसरे कर्मचारी का इलाज चल रहा है, उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज कुमार (45 वर्ष) पुत्र चाहर सिंह मूल निवासी एटा, ईश्वर चंद्र शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा (60 वर्ष) निवासी धूम मानिकपुर दादरी के रूप में हुई है। वहीं राजवीर सिंह पुत्र गरीबू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : Bangladeshi Sonia Akhtar ने ऐसे उड़ा दिये सबके होश,जाने पूरा मामला

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस घटना में फैक्ट्री मालिकों, प्रबंधकों तथा कर्मचारियों की कितनी गलती है अथवा यह मात्र एक दुर्घटना है। एसीपी का यह भी कहना है कि किसी भी प्रकार की गडबड़ी पाये जाने पर पुलिस सख्त कार्यवाई करेगी।

यहां से शेयर करें