Bangladeshi Sonia Akhtar ने ऐसे उड़ा दिये सबके होश,जाने पूरा मामला
1 min read

Bangladeshi Sonia Akhtar ने ऐसे उड़ा दिये सबके होश,जाने पूरा मामला

बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर (Bangladeshi Sonia Akhtar )का मामला सुर्खियों में है। उसने पुलिस के सामने ऐसे बाते रखी है कि सुनकर आप भी हैरान हो सकते है। हालांकि ऐसे में अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। सोनिया अख्तर जिस सौरभकांत तिवारी को अपना पति बता रही है, अब उन्होंने पुलिस भी के सामने इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला धर्मांतरण से जुड़ा है। जब इस मामले को लेकर सौरभ से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह बांग्लादेश में नौकरी करने गया था। वहां जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह पढ़वाया गया। उसके परिवार वालों ने मारपीट तक कर डाली। सौरभ का आरोप कि उसने बांगलादेश की कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे रखी है, लेकिन फैसला होता इससे पहले वह भारत आ गया।

यह भी पढ़े : गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’

बता दें कि पुलिस को दिखाए निकाह के कई सबूत, बांग्लादेश से बच्चे साथ नोएडा आईं सोनिया अख्तर पति की तलाश में दो बार पूर्व में भी भारत आ चुकी है। तीनों बार वकीलों से संपर्क करने के बाद वह भारत आईं है। सोनिया ने मास्टर्स की पढ़ाई की है और उसकी मुलाकात सौरभ से ढाका में ही पहली बार हुई थी। महिला का दावा है कि ढाका में नौकरी करने के दौरान ही उसने 2021 में शादी कर लिया था। इस्लाम कबूल कर लिया था। महिला ने पुलिस को निकाह के कई सबूत दिखाए, जिसमें कुछ फोटाग्राफ और पर्यटक स्थलों घूमने के फोटो भी शामिल है। दावा किया कि एक साल का बच्चा सौरभकांत का है। महिला ने अपने सभी दस्तावेज और पासपोर्ट पुलिस को दिखाए। जिनको सत्यापित किया गया। वो यहां छह महीने के टूरिस्ट वीजा लेकर आई है। उसने बताया कि उसने कई बार फोन किया, लेकिन सौरभ का नंबर नहीं मिला। जानकारी मिलने के बाद वो अपने पति के साथ रहने के लिए भारत आई है। यहां आकर पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है। उसका 20 साल का एक बेटा भी है। सोनिया को पुलिस सुरक्षा में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक सेंटर में रखा गया है।

यहां से शेयर करें