Ghaziabad News: लाभ का लालच, जालसाजों ने व्यक्ति से ठगे 10 लाख
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के ज्ञान खंड एक के युवक से शातिर ठगों ने 10 लाख रुपए ठग लिए। निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस का रिपोर्ट दर्ज की। ज्ञान खंड-1 अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने की जानकारी थी।
यह भी पढ़े: Ghaziabad News: भैंस कारोबारी के साथ 23 लाख की लूट,फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात
उन्होंने संपर्क किया तो टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा गया। अलग-अलग टास्क दिए। फिर निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने की बात कही गई। झांसे में आकर उन्होंने कई बार में करीब 10 लाख रुपए निवेश कर दिए। ना मुनाफा मिला और ना ही निवेश किए गए रुपये लौटाए। फोन उठाना और टेलीग्राम ग्रुप पर जवाब देना भी बंद कर दिया। तब उन्हे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं उनकी डिटेल निकलवाई जा रही है।