यूपी प्रीमियर लीग में नोएडा के कुशाग्र दिखाएंगे दम

नोएडा: जिस प्रकार से आईपीएल होता है ठीक उसी तरह पहली बार उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का कानपुर में आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते कानपुर सुपरस्टार टीम में नोएडा के तेज गेंदबाज कुशाग्र शर्मा को भी खेलने का मौका मिलेगा। 30 अगस्त से कानपुर ग्रीन पार्क में खेले जाने वाली इस प्रीमियर लीग का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा पर भी किया जाएगा। कुशाग्र उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में अपने को साबित करने के लिए पूरा दमखम लगाएंगे। कुशाग्र (23) ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए लंबे समय तक खेलना है। नोएडा सेक्टर-52 निवासी कुशाग्र के पिता सुनील कुमार शर्मा एक निजी कंपनी में अधिकारी हैं और माता अर्चना शर्मा ग्रहणी हैं। 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले क्रिकेटर अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच दलीप ट्रॉफी खिलाड़ी उबेद कमाल को देते हैं।

यह भी पढ़े: Noida News:किसानों ने विधायक पंकज सिंह के आवास पहुंच ये क्या कर डाला

कुशाग्र बताते है कि उनके सर से उन्हें काफी सीखने को मिला। माता-पिता से भी बहुत प्रोत्साहन मिला। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड को अपना आदर्श मानने वाले कुशाग्र क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। कुशाग्र को क्रिकेट के अलावा पुस्तकें पढ़ने का भी बहुत शौक है। 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कुशाग्र की आउट स्विंग सबसे बड़ी ताकत है। इससे पहले भी नोएडा के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके है।

यहां से शेयर करें