Uttar Pradesh:टमाटर के दाम ने बिगाड़ दिया खाने का स्वाद
Uttar Pradesh: टमाटर के रेट लगातार दाम बढते जा रहे है। जिससे कि खाने का स्वाद भी बिगड़ रहा है। कीमत ज्यादा होने के कारण लोग कम खरीदारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग दाम पर टमाटर की बिक्री हुई। नोएडा में सेक्टर 4 में लाइन में लगकर लोग सस्ते यानी 80-90 रुपये प्रति किलो के रेट पर खरीद रहे है। नही लखनऊ में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सस्ते टमाटरों को खरीदने के लिए लोग जुट रहे हैं। शुक्रवार को इन मोबाइल वैन में गजब की भीड़ लगी। इतनी की धक्का-मुक्की तक हुई। छोटी-मोटी लड़ाईयां भी हुईं। जब लोग टमाटर लेकर निकले तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। लखनऊ में कई जगहों पर 70 रुपये किलो टमाटर बिका।
लोकसभा चुनाव 2024 में इन सांसदों के भाजपा से कट सकते है टिकट!
पालीटेक्निक चैराहे स्थित पेट्रोल पंप के पास मोबाइल वैन से सरकारी टमाटर को खरीदने में गजब की होड़ दिखी। लोगों में सस्ती दर पर उपलब्ध टमाटर खरीदने की होड़ ऐसी दिखी कि वह वैन के पहुंचने से एक घंटे पहले ही स्थान पर पहुंच गए। वहीं वैन के एक घंटे देर से पहुंचने की वजह से आमजन में नाराजगी भी देखने को मिली। अधिकतर लोग 2 किलो से अधिक टमाटर लेने के लिए शोर मचाते दिखे, तो वहीं चार पुरुषों पर एक महिला को टमाटर वितरित करने पर लोगों में झगड़ा भी हो गया। लखनऊ में 16 जुलाई से सस्ते टमाटर बिक रहे हैं। वही मुरादाबाद में 100 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है। मंडी समिति प्रशासन की ओर से 100 रुपये किलो टमाटर बिकवाने के लिए लगाए गए स्टाल पर सिर्फ 30 मिनट में ही 60 किलो टमाटर बिक गए। ठका इसी प्रकार गाजियाबाद में भी टमाटर 100 रुपये सरकार की ओर से बेचा जा रहा है।