बाढ़ ग्रस्त इलाकों में डीएम ने खुद संभाली कमान,देखिए लोगों को कैसे निकाला बाहर
1 min read

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में डीएम ने खुद संभाली कमान,देखिए लोगों को कैसे निकाला बाहर

Noida: आमतौर पर किसी भी जिले में जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने मातहत अफसरों को दिशा निर्देश देते हैं और किसी भी आपदा और अनहोनी को निपटा लेते हैं, लेकिन देखिए जिला गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने बाढ ग्रस्त इलाकों में खुद ही राहत पहुंचाने के लिए कमान संभाल ली है। नोएडा हो या जेवर दोनों ही क्षेत्र में वह समय समय पर जाकर देख रहे हैं कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं है, यदि फंसा है तो उसे तुरंत बाहर कैसे निकाला जाए, उसे पर मंथन किया जाता है और तुरंत निकलवा दिया जाता है। सुबह से शाम तक जिलाधिकारी बाढ़ग्रस्त इलाकों में ही घूमते हैं।

यह भी पढ़े : यमुना का पानी अब ताजमहल तक पहुंचा, दिल्ली भी पानी पानी

 

ताकि किसी भी तरह से लोगों को परेशानी ना हो। वाजिदपुर में जिस वक्त लोगों को बाहर निकाला जा रहा था तो जिलाधिकारी ने स्वयं ही पानी में घुसकर कमान संभाली तो अन्य कर्मचारी भी काम करने के लिए उत्सुकता के साथ आगे बढ़ गए। जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ प्राधिकरण और पुलिस के अफसर भी लोगों को राहत पहुंचाने में लगे है।

यहां से शेयर करें