Noida । प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती वीरवार को सेक्टर-19 स्थित इंडो गल्फ अस्पताल में अपनी भाभी को देखने के लिए पहुंची। इस अस्पताल में उनके छोटे भाई आनन्द की पत्नी विचित्रलता भर्ती हैं। बसपा सुप्रीमो करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में रहीं और इस दौरान उन्होंने अस्पताल के DR S Kumar से वार्ता भी की।
इस दौरान उनके साथ भाई आनंद और भतीजा आकाश भी मौजूद रहे। न्यूरो संबंधी शिकायत पर विचित्रलता को बुधवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। बसपा सुप्रीमो दोपहर करीब सवा तीन बजे अस्पताल पहुंची और साढ़े चार बजे तक अस्पताल में रही। मायावती के नोएडा आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी नोएडा हरीश चंदर और एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा अस्पताल में रहे। मायावती के आगमन और प्रस्थान के दौरान सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप से सेक्टर-19 स्थित रेजिडेंसी चौराहे के बीच कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका गया था।