एक लाख का इनामी बदमाश मुक्की उर्फ मुकेश पुलिस मुठभेड़ में घायल

दादरी। थाना दादरी पुलिस द्वारा 1 लाख रुपए के इनामिया कुख्यात अपराधी मनोज नंगला के भाई हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुक्की को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा तथा खोखा कारतूस और कारतूस बरामद किए हैं। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार कुमार ने  बताया कि थाना दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय और उनकी टीम ने थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत 6 जुलाई को ग्राम नंगला नैनसुख मे सत्यबीर को मारपीट कर बेहोश करने वाले 1 लाख रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी मनोज नंगला के भाई हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र फिरेराम निवासी ग्राम नंगला नैनसुख, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को थाना दादरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े : कलयुगी मां को आशिक के साथ गंदी हरकत करते बच्चे ने देखा तो ये भुगतना पड़ा अंजाम

उपरोक्त बदमाश द्वारा अवैध असलाह की बरामदगी के दौरान कोट नहर के पास आनन्दपुर गाँव की ओर जाने वाले रास्ते के पास आईटीआई कॉलेज के पीछे से अवैध तमंचा से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। उस पर पूर्व में भी 9 मुकदमे दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें