Greater Noida: लुक्सर जेल में 92 वर्ष के कैदी की मौत

गौतम बुद्ध नगर लुक्सर जेल में एक और कैदी की मौत का मामला सामने आया है। 92 वर्ष के इस कैदी को कुछ दिनों पहले ही गाजियाबाद से लुक्सर जेल में ट्रांसफर किया गया था। बताया जा रहा है कि अधिक उम्र होने के कारण स्वास्थ्य में दिक्कत आ रही थी। इसीलिए इस कैदी की मौत हुई है। पुलिस ने कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एमिटी यूनिवर्सिटी और रूस की एमजीआईएमओ यूनिवर्सिटी के बीच करार, पढाई में मजबूत होंगे छात्र

 

सुपरीटेंडेंट अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि 92 वर्षीय रामटेक को गाजियाबाद में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उन्हें गौतम बुद्ध नगर लुक्सर जेल भेजा गया था। 3 मार्च 2023 को गाजियाबाद जेल से ट्रांसफर होकर लक्सर पहुंचे थे। रविवार देर रात अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई फिलहाल इस मामले में आगे के कार्रवाई की जा रही है।

यहां से शेयर करें