Jewar News:बारिश लगातार कहर बरपा रही है। अब जेवर में एक ऐसा हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत समय करीब रात्रि 12 बजे कस्बा जेवर में सतवीर पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला सल्यान जेवर का मकान बारिश की वजह से गिर गया। मकान के गिरने से सतवीर की मौत हो गई। उसके पत्नी और पुत्र घायल हो गए। थाना जेवर के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि करीब 12रू00 कस्बा जेवर में सतवीर निवासी मोहल्ला सल्यान जेवर का मकान लगातार पड़ रही बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गया।
उन्होंने बताया कि मकान में मौजूद सतवीर 42 वर्ष पुत्र जगदीश तथा उसकी पत्नी अनुराधा 38 वर्ष और पुत्र नितिन 19 वर्ष मकान में दब गए। आसपास के लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मकान मालिक सतवीर की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी और बेटा की हालत गंभीर बनी हुई है उन दोनों का इलाज चल रहा है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। दिल्ली में लगातार पानी का स्तर बढता जा रहा है।