संपर्क से समर्थन अभियानः विधायक बड़ी हस्तियों को बता रहे केन्द्र सरकार की उपलब्धियां

नोएडा विधायक पंकज सिंह संपर्क से समर्थन अभियान के तहत लगातार देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां से मिलकर उन्हें पिछले 9 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। अब तक दर्जनों ऐसे लोगों से विधायक मुलाकात कर चुके हैं, जो अपने अपने क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक भेंट की।

यह भी पढ़े : डीडीए स्कीम को फेल कर देगी यमुना प्राधिकरण की ये प्लॉट स्कीम!

 

उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। वही अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दिव्यांग शॉटपुट देश का नाम रोशन करने वाली दीपा मलिक से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जीवन के संघर्ष की कहानी व उनकी सफलता युवाओं को प्रेरणा देती है। पैरालंपिक खेलों में दीपा मलिक ने मेडल जीता था। वही रेडियो जॉकी रौनक बउआ से भी उन्होंने मुलाकात की। इसके अलावा उर्दू के वरिष्ठ शायर पीपी श्रीवास्तव से मुलाकात कर केंद्र सरकार की नीतियों को बताया। विधायक लगातार देश के लिए सेवा देने वालों से मिलकर उन्हें सम्मान दे रहे हैं और मुलाकात कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें