Noida: सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के लिए बनाई गई आलीशान इमारत में किस तरह का मटेरियल लगा है। इसकी पोल बीती रात उसे वक्त खुल गई जब फॉल सीलिंग अपने ही आप टूट कर नीचे गिर गई। इससे पता चलता है कि इमारत पूरी तरह जर्जर हालात में आ रही हैं। जिस वक्त फॉल सीलिंग गिरी यदि एस वक्त यहां मरीज होते तो हो सकता है कि उन्हें चोट लग जाती। यह अस्पताल करीब 500 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
यह भी पढ़े: शाहरुख खान से समीर वानखेड़े की चैट पर भी एनसीबी के सवाल
सवाल उठता है कि इतना महंगा कंस्ट्रक्शन वर्क होने के बाद भी इतना कमजोर क्यो है? अंदाजा कैसे लगेगा। क्या सरकार का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पिछले कुछ महीनो से इस इमारत में अस्पताल शुरू हो चुका है। जब से अस्पताल शुरू हुआ है तब से इसमें खामियां ही खामियां निकाल कर सामने आ रही है। हालांकि इससे पहले इस इमारत को कोविड अस्पताल के रूप में नामित किया गया था। कोविड खत्म होने के बाद अब जिला अस्पताल सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।