महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह एनसीपी में टूट, नए अध्यक्ष और नया दफ्तर बना
1 min read

महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह एनसीपी में टूट, नए अध्यक्ष और नया दफ्तर बना

महाराष्ट्र में शिवसेना की नाक के नीचे से विधायकों को निकालकर पाटी में टूट हो गई। ठीक उसी प्रकार से एनसीपी में टूट हो गई है। अब एनसीपी भी दो हिस्सों में बंट गई है। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपीसे निकाले जाने के बाद अपना नया दल बना लिया है। अजित पवार ने सांसद सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष और अनिल पाटिल को चीफ व्हिप बनाया है। आज वो दोपहर 12 बजे नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। अजित और 9 विधायकों के शपथग्रहण के अगले दिन सोमवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने अजित पवार और 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल और समारोह में गए शिवाजी राव गर्जे, विजय देशमुख और नरेंद्र राणे को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखया।

यह भी पढ़े : नोएडा ट्रैफिक पुलिस के इस प्लान से मिलेगा जाम से छुटकारा

 

शरद पवार ने आज दोपहर में पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है। इससे पहले उन्होंने सोमवार रात वकीलों के साथ मीटिंग की। एनसीपी बागियों का मुद्दा कोर्ट में ले जा सकती है। एनसीपी संकट पर शरद पवार गुट के क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, अजीत पवार गुट कानूनी दांव-पेच चल रहा है। हमें अपना काम करना होगा। एनसीपी का मतलब अब भी शरद पवार ही हैं, घड़ी का चुनाव चिन्ह भी उनके पास है और वे अभी भी पार्टी के एक्टिव प्रेसिडेंट हैं। आज महाराष्ट्र कांग्रेस भी एक हाई-लेवल मीटिंग करेगी। इसमें महाराष्ट्र के नेता विपक्ष को लेकर चर्चा होगी।

यहां से शेयर करें