केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले के बाद अब ओपी राजभर ने कहा, महाराष्ट्र ही नहीं यूपी में भी राजनीति में बड़ा हेरफेर होने वाला है। सपा के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं, वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ लगा रहे हैं। राजभर ने दावा किया कि ये वधिायक और सांसद अखिलेश यादव के रवैये से नाराज हैं।
यह भी पढ़े: न्यूड वीडियो का मामलाः मैंने इसी डंडे से भांजे को मारा है मुझे गिरफतार कर लो
ओपी राजभी ने कहा कि इसी लखनऊ में मुसलमान चार खेमें में बट गए हैं, अब मुसलमान भाजपा को भी वोट दे रहे हैं, मायावती के भी साथ हैं। आप जब नौकरी बांटेगे तब मुस्लिम को नहीं देंगे। इस बात को लेकर हर वर्ग नाराज है। कांग्रेस भी चाह रही है कि मायावती को मोर्चे में लिया जाए।र होने वाला है और सपा के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं।