सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की पत्नी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, जानिए प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर कैसे हुआ धोखा

किसी आम व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की वारदात हो तो लगता है कि उसको ज्ञान नहीं होगा। कानून के बारे में पता नहीं होगा लेकिन जब किसी ऐसे व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो जो खुद ही कानून लिखते हैं। बताते हैं तो यह खबर हैरान करने वाली होती है। जालसाज को देखिए कितना शातिर होगा कि उसने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की पत्नी को ही करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। दरअसल मामला पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू का है जिनकी पत्नी ने थाना सेक्टर 126 में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े: बुद्ध सर्किट में होने जा रही मोटोजीपी रेसः युवाओं में बढ़ा क्रेज हाथों हाथ बिक रहे टिकट, 2 लाख के टिकट लेने को करना होंगे ये

 

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर 15ए निवासी नासिर आफताब खान ने फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की। जस्टिस मार्कंडेय काटजू की पत्नी रूपा काटजू सेक्टर 45 अम्रपाली सोसायटी में रहती हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके भाई विजेंद्र नेहरू कनाडा में रहते हैं। जेपी केलिप्सो कोट में उनका फ्लैट है। उन्होंने रूपा को फ्लैट की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी थी। कुछ दिन पहले उनका नासिक से परिचय हुआ। नासिर ने ढाई करोड रुपए में फ्लैट बेचने की बात कही। एनओसी कराने के नाम पर नासिर ने कुछ कागजात साइन कराएं और फ्लैट बेचने के लिए ओरिजिनल कागजात भी ले लिए। उसके बाद जब रूपा उनसे बात करती तो वह बस यही कहता कि जल्दी बिक जाएगा और आपको पेमेंट कर दी जाएगी। जब उन्होंने जेपी जाकर पता किया तो पता चल गया कि यह फ्लैट तो नासिर ने अपने नाम ट्रांसफर करा लिया है। बिना पैसे दिए फ्लैट ट्रांसफर हो गया। इस संबंध में उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नोएडा में ऐसे कई और भी मामले हुए हैं, जिनमें वकील और प्रॉपर्टी डीलरों ने मिलकर दूसरे लोगों की प्रॉपर्टी हड़प कर ली।

 

यहां से शेयर करें