Noida: जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति, ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री का बनाया ये प्लान
1 min read

Noida: जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति, ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री का बनाया ये प्लान

Noida: शहर आए दिन सड़को पर भारी जाम की स्थिति से झुझना पड़ता है। इस जाम से निजात दिलाने और भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए सिरे से सार्वजनिक मार्ग पर नो एंट्री का नया समय एवं नियम लागू किया है। जिन स्थानों पर नो एंट्री लागू होगी, वहां भारी, मध्यम मालवाहक वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा, यात्री वाहन, सवारी मैजिक, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, पुलिंग रिक्शा आदि वाहनों का आवागमन इमरजेंसी व आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को छोड़कर रोका जाएगा। भारी-मध्यम माल वाहक वाहनों का नो-एंट्री सुबह सात बजे से 11 बजे व शाम को पांच बजे से रात दस बजे तक होगा। नो एंट्री के समय शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नो एंट्री के समय कुछ क्षेत्रों में वाहन प्रवेश किया तो न्यूनतम 20 हजार रुपये जुर्माना लगेगा।

यह भी पढ़े : Delhi News:मोबाइल में ऐप के चक्कर में बाप में बेटे को चाकू मारे

 

दिल्ली बार्डर खड़े रहते है वाहन
नोएडा में बढ़ी वाहनों की संख्या से व्यस्त समय में ट्रैफिक व्यवस्था बेकाबू हो जाती है। भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। इन सब अव्यवस्थाओं के चलते नो एंट्री में भारी वाहनों की मौजूदगी समस्या को और बढ़ा देती है। दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों अभी चिल्ला बार्डर, डीएनजी, कालिंदी कुंज से पहले सड़क किनारे वाहन खड़े करते हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और सड़क पर खड़े ट्रक के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।

 

नोएडा में यहां लागू होगी नो एंट्री
-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से परी चैक तक दोनों ओर।
-उद्योग मार्ग सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चैक होकर झुंडपुरा चैक सेक्टर-11 तक।
-उद्योग मार्ग सेक्टर-02,3 तिराहा से हरौला चैक, बांस-बल्ली मार्किट, शिवानी फर्नीचर चैक, मेट्रो अस्पताल चैक से सेक्टर-12-22-56 तिराहा तक।
-तुलसी मार्ग-अट्टापीर चैक से राय रेजीडेंसी चैक, डीएम चैक, जलवायु विहार चैक, मोदी माल चैक, रिलायंस चैक से सेक्टर-54 चैकी तिराहा तक।
-एमपी-1 मार्ग डीएनडी से रजनीगंधा चैक से सेक्टर-12-22-56 तिराहा से सेक्टर-57 चैकी चैक, खोड़ा तिराहा, लेबर चैक होकर एनआइबी सेक्टर-62 तक और लेबर चैक से जेएसएस तिराहा, सीएससी तिराहा, पीएमओ कट से सेक्टर-62 मामूरा चैक तक और सेक्टर-57 चैकी चैक से सेक्टर-54-59 तिराहा से सेक्टर-60 अंडरपास चैक तक।
-एमपी-2 मार्ग (एलिवेटेड मार्ग सहित) फिल्मसिटी फ्लाई ओवर तिराहा से निठारी, एनटीपीसी से सेक्टर-60 अंडरपास चैक से डीएस ग्रुप तिराहा तक।
-एमपी-3 मार्ग-ओखला बैराज पुल, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-37, शशिचैक, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-71 चैक, पर्थला गोलचक्कर से किसान चैक तक दोनों ओर।
-डीएससी मार्ग-न्यू अशोक नगर दिल्ली बार्डर से नयाबांस, अट्टा, छलेरा, बरौला, सलारपुर, भंगेल तिराहा से फूलमंडी फेज-2 हरनदी तक।
-लिंक मार्ग-माडल टाउन गोलचक्कर एनएच-24 से सेक्टर-60, 71 से सेक्टर-75-76-78 होते हुए दादरी-छलैरा सूरजपुर (डीएससी) मार्ग तक।
-लिंक मार्ग-डीएससी मार्ग सेक्टर-107 से प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू वर्ड तिराहा, सेक्टर-98-100-104 तिराहा, हाजीपुर चैक से सेक्टर-128 तक।
-लिंक मार्ग-संदीप पेपर मिल चैक से टी-सीरीज चैक, राय रेजिडेंसी चैक, कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा एमपी-2 मार्ग तक।
-लिंक मार्ग फेज-1 थाना तिराहा से टेलीफोन एक्सचेंज, डीएम चैक, कैलाश अस्पताल तिराहा एलिवेटेड के नीचे तक।
-लिंक मार्ग-कोण्डली दिल्ली बार्डर से झुंडपुरा चैक, स्टेडियम चैक से मोदी माल चैक से सेक्टर 31.25 चैक से डिग्री कालेज तिराहा एमपी-3 मार्ग तक।
-लिंक मार्ग-मेट्रो अस्पताल चैक से सेक्टर-12,22 चैक से रिलायंस चैक से सिटी सेंटर से सेक्टर-49 चैक, सेक्टर-47-48 चैक, सेक्टर-100 तिराहा से हाजीपुर चैक तक।
-लिंक मार्ग-सेक्टर-57 पुलिस चैकी चैक से गिझोड़ चैक से होशियारपुर तिराहा एमपी-3 मार्ग तक।
-एसजेएम अस्पताल छिजारसी तिराहा से सेक्टर-63 चैक से बालकनाथ मन्दिर तिराहा तक।
-एसजेएम अस्पताल छिजारसी तिराहा से गढ़ी गोलचक्कर, पर्थला, सोरखा कट से ककराला होते हुए डीएससी रोड तक।
-मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-50-51 गोलचक्कर से सेक्टर-50 तिराहा तक।
-सेक्टर-10-21 तिराहा से जलवायु विहार चैक से निठारी गांव तिराहा तक।
-निठारी चैकी तिराहा से शशि चैक गोलचक्कर से सेक्टर-40 डीएससी मार्ग तक।
-महामाया फ्लाईओवर कमांड कंट्रोल रूम से एचसीएल सेक्टर-125 चैक से मयूर स्कूल गोलचक्कर से जेपी कार्यालय सेक्टर-128 से सेक्टर-132, सेक्टर-135, सेक्टर-168 से सेक्टर-151 हरनंदी कट तक।
-महामाया फ्लाईओवर से हाजीपुर चैक से सेक्टर-82 चैकी चैक से एल्डिको चैक से पंचशील तिराहा से एडवांट बिल्डिंग से सफीपुर हरनंदी कट तक।
-एल्डिको चैक से सेक्टर-92-93 चैक से एनएसइजेड तिराहा तक व व्हाइट टाइगर कंपनी तिराहा से फूलमंडी फेज-2 से डीएससी रोड तक।
-गेझा तिराहा से सेक्टर-82 से फरीदाबाद फ्लाईओवर तक।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: उद्यमियों ने उठाई फायर एनओसी के नियमों में ढील देने की मांग

ग्रेटर नोएडा में नो एंट्री जोन रहेंगी ये सड़कें
-ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेन्शन), एनएच-24, तिगरी से किसान चैक, बिसरख, ईकोटेक-3 गोलचक्कर से यामाहा चैक व ईकोटेक-3 गोलचक्कर से कच्ची सड़क तिराहा तक
-यामाहा चैक-कच्ची सड़क तिराहा से ईकोटेक-3 गोलचक्कर, बिसरख, किसान चैक, तिगरी से एनएच-24 तक।
-कुलेसरा से कच्ची सड़क, सूरजपुर चैक से एलजी गोलचक्कर, जगतफार्म गोलचक्कर, परीचैक, पी-3 गोलचक्कर, होंडा सीएल चैक, कस्बा कासना, सिरसा गोलचक्कर से रामपुर तिराहा से पेरिफेरल चढ़ने तक।
-सिरसा गोलचक्कर से खेरली नहर पुल तक दोनों ओर।
-सूरजपुर चैक से कस्बा चैकी सूरजपुर तिराहा, गांव देवला से तिलपता गोलचक्कर, नागर डेरी तिराहा से कंटेनर डिपो तक।
-130 मीटर रोड पर किसान चैक से एक मूर्ति गोलचक्कर, डी-पार्क, तिलपता गोलचक्कर, डिपो गोलचक्कर, ओमिक्रान गोलचक्कर, शहीद विनोद भाटी गोलचक्कर तक।
-कस्बा दादरी में बुलंदशहर की ओर से बील अकबरपुर बाइपास के आरंभ से कस्बा दादरी तिराहा से एनटीपीसी तिराहा तक।
-कस्बा दादरी में लालकुआं की ओर से धूम मानिकपुर बाइपास के आरंभ से कस्बा दादरी तिराहा से बील अकबरपुर तक।
-कस्बा दादरी में कस्बा दादरी तिराहा से कंटेनर डिपो बाइपास तिराहा तक और कंटेनर डिपो बाइपास तिराहा से कस्बा दादरी तिराहा तक।

 

यहां से शेयर करें