सावधान!! नामचीन कंपनियों के नाम पर बनाए जा रहे थे प्रेशर कुकर
गाजियाबाद । भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को नकली प्रेशर कुकर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री में कई नामचीन कंपनियों के नाम पर प्रेशर कुकर बनाए जा रहे थे। यह कंपनी करक मार्का रजिस्टर्ड नहीं थी। टीम ने यहां से प्रेशर कुकर के 1800 पीस बरामद किए हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विक्रांत और सहायक निदेशक हरीश मीणा ने साहिबाबाद पुलिस टीम के साथ राजेंद्रनगर औद्योगिक क्षेत्र मोहननगर में मैसर्स कान्हा मेटल वर्क्स फैक्ट्री पर छापेमारी की। यहां पर बिना लाइसेंस के घरेलू प्रेशर कुकर का निर्माण चलता पाया गया।
यह भी पढ़े : CEO Madam देखिये इधर झुग्गी में सील लगती है उधर अगले ही दिन सील खुल जाती है
तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान घरेलू प्रेशर कुकर की असेंबलिंग चल रही थी। तैयार प्रेशर कुकर के लगभग 1800 पीस और सेमी-फिनिश के 100 पीस उपलब्ध थे। सभी तैयार व अधूरे प्रेशर कुकर को जब्त कर फर्म में रख दिया गया है। टीम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बिक्री और प्रेषण के बिलों के साथ प्रेशर कुकर के कुछ टुकड़ों को भी साक्ष्य के उद्देश्य से सील कर दिया है। इस दौरान कुकर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महासचिव नरेंद्र सिंह भिस्ट भी मौजूद रहे।