यूपी के खेल सचिव सुहास एलवाई ने एक बार फिर कमाल किया है। उन्होंने बेहरीन में आयोजित ”बेहरीन ओपन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023” में सिल्वर मेडल जीता कर देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस जीत की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों, शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का महौल बन गया। बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मेडल समेत अनेक मेडल दिलाने वाले सुहास एलवाई ने बेहरीन के मनामा शहर में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करके सभी दिल तो जीता ही सिलवर मेडल भी अपने नाम कराया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने साउथ कोरिया, ब्राजील, चीन, जर्मनी तथा इंडोनेशिया के खिलाड़ियों को हराकर बड़ा करिश्मा कर दिखाया है।
यह भी पढ़े : खुशखबरी: यूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR
अपने फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने बेहद शानदार खेल खेला। फाइनल मैच में उन्होंने 21-16, 21-23 तथा 17-21 का प्रदर्शन किया, किंतु आखिर में गोल्ड मेडल से चुकते हुए उन्हें सिल्वर मेडल में ही संतोष करना पड़ा। उन्होंने अपना यह मेडल भी भारत की जनता को समर्पित किया है। सुहास एलवाई यूपी कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वे यूपी खेल सचिव के पद पर तैनात है। कोरोना काल में वें गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। इन दिनों वें उत्तर प्रदेश सरकार के खेल विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं। सुहास एलवाई का जन्म 2 जुलाई 1983 को कनार्टक राज्य के एक छोटे से गांव में हुआ था। बचपन में ही एक पैर में आई दिक्कत ने उन्हें दिव्यांग बना दिया था किंतु अपनी इस कमजोरी को सुहास ने कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। बल्कि अपनी महेनत के बल पर हमेशा आगे बढते रहे।
यह भी पढ़े : दिल्ली-देहरादून के बीच 25 मई से चलेगी वंदेभारत
उन्होंने पैरा बैडमिंटन खेल को अपना कैरियर बनाया और वें अब तक तमाम प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत को एक दर्जन से भी अधिक मेडल दिला चुके हैं। सुहास एलवाई का विवाह यूपी पीसीएस अफसर रितु से हुआ है। रीतू सुहास इन दिनों गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। रितु सुहास भी अदभुत प्रतिभा की धनी महिला हैं किंतु उनकी यात्रा के विषय में आपको फिर कभी बताएंगे।