आधी-आधी रात गायब रहती है बिजली, रेजिडेंट्स ने मेंटिनेंस डिपार्टमेंट पर निकाला गुस्सा
गाजियाबाद । सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड सोसाइटी में रहने वाले करीब 1500 परिवार इन दिनों बिजली कटौती से खासे परेशान हैं। न बिजली आने और न जाने का वक्त निश्चित है। भीषण गरमी में सोसाइटी वालों को तमाम परेशानियां हो रही हैं। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि शनिवार देर रात 10 बजे पॉवर कट हो गया। इसके बाद आपूर्ति रात डेढ़ बजे आई। इसके बाद भी अधिक लोड होने की वजह से पॉवर कट लगते रहे। ऐसे में जिनके पास डीजी कनेक्शन था और वह 21 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान कर रहे हैं, उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिला। क्योंकि ट्रिपिंग होती रही। जिनके पास कोई पावर बैकअप सुविधा नहीं है, वे परिवार बिना लाइट रहे।
यह भी पढ़े Ghaziabad: शत्रु संपत्ति की जांच के लिए डीएम ने बनाई टीम
रविवार रात में भी साढ़े 12 बजे वोल्टेज फ्लचुएशन के चलते सोसाइटी के फीडर ट्रिप होते रहे और लोग रातभर लाइट का इंतजार करते रहे। रविवार देर रात गई आपूर्ति सोमवार तड़के 4 बजे बहाल हुई। उसके बाद भी आपूर्ति बाधित होती रही। ऐसे में लोगों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं।
लोगों ने सोमवार को प्रताप विहार बिजलीघर जाकर इस परेशानी के बारे में जानना चाहा, लेकिन ठोस उत्तर नहीं मिला। सोसाइटी वालों ने पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियोतं को फोन लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। सोसाइटी वालों ने पूरे मामले में मेंटीनेंस डिपार्टमेंट में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वर्तमान में सोसाइटी में 1500 के आसपास परिवार रह रहे हैं और इस परेशानी को झेल रहे हैं। लोगों का कहना है की रात को मेंटिनेंस में जाकर भी कोई मदद नहीं मिली और वे बाहर घूमते रहे।