भाजपा की सुनीता बनीं गाजियाबाद की मेयर, रखा रिकार्ड कायम

गाजियाबाद मेयर पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा की सुनीता दयाल ने उम्मीद से ज्यादा वोटो से जीत हासिल की है। सुनीता दयाल ने बसपा की उम्मीदवार निसारा खान को एक लाख से अधिक वोटों से हराया। मालूम हो कि 1995 में गाजियाबाद नगर निगम बना था, तब से लेकर आज तक भाजपा का ही मेयर बना है। एक बार फिर सुनीता दयाल ने जीत हासिल कर पार्टी का जलवा कायम रखा है।

यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गाजियाबाद जिले में वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती आज यानी शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। गाजियाबाद मेयर पद के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही दिख रहा था, लेकिन बसपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहीं। इस बार पिछली बार की तुलना में कम वोटिंग हुई। इस बार महज 45.52 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया था। गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल को समाजवादी पार्टी की नीलम गर्ग से टक्कर मिलती दिख रही थी। अब मतगणना होने पर पता चला कि बसपा ने सुनीता दयाल को टक्कर दी।

यह भी पढ़े: दादरी में भाजपा की गीता पंडित ने बनाई हैट्रिक, 5731 वोटों से विजई

13 मई को गाजियाबाद की 9 नगर निकायों में हुए मतदान की गणना होनी है, जिसके चलते शासन और प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्तिथ अनाज मंडी में भी काउंटिंग होनी है. भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद है. साथ ही काउंटिंग के दिन 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मंडी परिसर के आसपास ट्रैफिक का भी डायवर्जन किया गया है.

कुल 182 टेबल काउंटिंग के लिए लगाई गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों के अलावा भी एक बटालियन पीएसी और 10 बटालियन स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स भी लगाया गया है. पारदर्शिता के लिए जहां ईवीएम रखी है और जहां टेबल पर काउंटिंग होगी वहां सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े: बोले रहुल गांधी- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद, खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें

लोनी में रंजीता धामा तो खोड़ा में मोहिनी शार्मा जीतीं
इसके अलावा लोनी में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा, मुरादनगर में बसपा प्रत्याशी, मोदीनगर में भाजपा प्रत्याशी, खोड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रही थी। पतला नगर पंचायत में रालोद प्रत्याशी जीत चुकी हैं। लोनी से रंजीता धामा ने जीत दर्ज कराई है जबकि खोड़ा से मोहिनी शर्मा नही अलग रिकार्ड बनाया है निर्दलीय होने के बाद भी उन्हें अच्छे मतो से जी दर्ज की हैं

किसको कितने मिले वोट
मोहिनी शर्मा – 19646
रीना देवी – 16048
मुन्नी देवी – 2765
संगीता – 573

यहां से शेयर करें