Yamuna Authority:चीन के खिलौना बाजार को ठप करने को बिछ गई बिसात
ग्रेटर नोएडा । यमुना सिटी के सेक्टर-33 में बन रहे टॉय पार्क के लिए एक दिन में 134 फैक्ट्रियों को जमीन दी गयी है। इसके लिए रविवार को Yamuna Authority ने स्पेशल कैंप लगाया। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने 134 उद्यमियों को प्लॉट के आवंटन पत्र सौंपे हैं। आपको बता दें कि करीब 100 एकड़ एरिया में फैले टॉय पार्क में 155 प्लॉट की योजना निकाली गई थी। जिसमें सफल रहे 134 आवंटियों को आवंटन पत्र सौंपे गए हैं। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि टॉय पार्क में सॉफ्ट टॉयज, इलेक्ट्रॉनिक टॉयज और लकड़ी के खिलौने समेत तरह-तरह के खिलौनों का निर्माण होगा।
यह भी पढ़े: पहलवानों के दंगल में कूद सकते है किसान! 15 दिन का अल्टीमेटम
हम चीन के खिलौना बाजार को पछाड़ेंगे: अरुणवीर सिंह
यह टॉय पार्क सेक्टर-33 में 100 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। टॉय पार्क में पांच एकड़ एरिया में कॉमन फैसिलिटी होगी। इस प्रोजेक्ट में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 6 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीईओ ने बताया कि इस सेक्टर में रोड, बिजली और पानी समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 26 आवंटियों को भूखंडों का भौतिक कब्जा दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि 28 आवंटियों को अगले सप्ताह लीज प्लान जारी कर दिए जाएगें। सीईओ ने कहा, “अगले दो वर्षों में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत फंड भेजा है।”
सीईओ ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “इस टॉय पार्क से भारत की खिलौना मार्केट विश्व पटल पर उभर कर सामने आएगी। हमें भरोसा है कि हम चीन के खिलौना बाजार को पछाड़ देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री का सपना पूरा करेंगे।
यह भी पढ़े: नगर निकाय चुनाव में चल रही है सपा की लहर: अरशद खान
यमुना प्राधिकरण ने 134 उद्यमियों को प्लॉट के आवंटन पत्र सौंपे
टॉय एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में टॉय पार्क क्लस्टर की परिकल्पना को साकार करने के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सभी अधिकारियों का आभार जताया। अजय अग्रवाल अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि हिंदुस्तान में बनने वाला खिलौना आज करीब50 देशों में भेजा जाता है।
इस मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे टॉय असोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता, अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश कुमार गौतम, यमुना अथॉरिटी की एसीईओ मोनिका रानी, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र कुमार भाटिया, ओएसडी महराम सिंह, जीएम प्रॉजेक्ट एके सिंह, डीजीएम राजेंद्र भाटी, एजीएम इंडस्ट्री स्मिता सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजवीर सिंह और मनोज धारीवाल समेत सैकड़ों की संख्या में उद्यमी शामिल हुए।