बढ रहा तनावः जिले में एक ही दिन में तीन सुसाइड

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मानसिक तनाव के चलते दो महिलाओं सहित 3 लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी। थाना फेस 2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में किराए पर रहने वाली सीमा भारती 22 वर्ष ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूल रुप से जौनपुर की रहने वाली थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। दूसरी आत्महत्या घटना इसी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में रहने वाली पिंकी उर्फ कीर्ति पांडे पत्नी मुकेश पांडे ने अपने घर में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पिंकी की 8 वर्ष पहले मुकेश पांडे से शादी हुई थी। पिंकी मौजूदा समय में मानसिक रुप से तनाव में चल रही थी। जिससे उसने यह कदम उठाया पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े : ऑनलाइन फ्राॅड की सूचना मिलते ही पुलिस ने कराए रुपये वापस

तीसरी आत्महत्या की घटना इसी थाना क्षेत्र के बरौला गांव में 22 वर्षीय शिवम कुमार ने कमरे में फांसी लगा ली। वह मूल रुप से जौनपुर का रहने वाला था और फेस टू किे कंपनी में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
बादलपुर। थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। थाना पुलिस और जी आर पी की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना बादलपुर के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान रोहित पुत्र रघुबर मूल निवासी मोहबा के रूप में हुई है। वह सेक्टर 65 नोएडा में रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ,और उसके परिजनों को जानकारी दी है।

यहां से शेयर करें