Noida News:बंटी और बबली ने सेकड़ो को ठगा
Noida News: थाना सैक्टर 63 पुलिस ने मार्केटिंग कम्पनी बनाकर करोड़ो की ठगी करने वाले बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पता लगाया है कि अब तक सैंकड़ो लोगों की इन दोनों ने ठगा है। जिसके कब्जे से दो लैक्जरी गाड़ियाँ 1- टाटा हैक्सा नं0 क्स् 4 ब्।ल् 2- स्कोडा कुसैक नं0 ज् 1121 न्च् 18 67।ठ (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) बरामद की गयी।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि जनपद में चलाये जा रहे वांछित अपराधियो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत किया। इन दोनों को गिरफ्तार सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान थाना सैक्टर 63 के सफल नेतृत्व मे निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह द्वारा मय हमराही पुलिस बल के आज समय करीब ढेड़ बजे को वांछित अभियुक्त को घटनास्थल एफएनजी रोड़ अण्डरपास बहलोलपुर से गिरफ्तार किया है। ये दोनों मार्केटिंग कम्पनी बनाकर करोड़ो की ठगी करने के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने इनके नाम विजय किशन जयसवाल उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल पुत्र सरदार सिंह निवासी बी-073 गुलशन इकेवाना सोसायटी सै0 143 नोएडा गौतमबुद्धनगर मूल 2590 गली नं0 4 अस्थल मंदिर के पास संगम विहर नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली 110062 2- अभियुक्ता रश्मि जयसवाल पत्नी विजय किशन जयसवाल उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल पुत्र सरदार सिंह निवासी बी-073 गुलशन इकेवाना सोसायटी सै0 143 नोएडा गौतमबुद्धनगर मूल 2590 गली नं0 4 अस्थल मंदिर के पास संगम विहर नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली 110062 को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े:Noida-Greater Noida प्राधिकरण के चेयरमैन बने मनोज सिंह
दो लक्जरी गाड़ियाँ
1- टाटा हैक्सा नं0 DL 4 CAY 8711 2- स्कोडा कुसैक नं0 T 1121 UP 18 67AB (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) बरामदमद की गयी अभियुक्त गण मु0अ0सं0 239/22 धारा 420/409/323/506 भादवि व मु.अ.सं 250/2023 धारा 420/409/323/506 भादवि में वांछित थे ।
Noida News: घटनाक्रम– श्रीमान जी अभि0गण विजय किशन उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल व रश्मि जयसवाल उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि हमारे द्वारा भारत के भिन्न – भिन्न राज्यो एवं शहरो मे जैसे गोवा , दिल्ली, बरेली औऱ नोएडा में यूडिवो मार्केटिंग प्रा0 लि0 कम्पनी बनाकर भोले-भाले लोगो से आई.डी बनाने हेतु 11 हजार रूपये लेकर तथा उन्हे 4 माह बाद 44 हजार रूपये देने के नाम पर व सुनहरे भविष्य तथा जल्दी अमीर बनने के सपने दिखाकर कम्पनी में पैसा लगवाकर बोनस तथा अन्य लुभावने ऑफर देकर धोखाधड़ी तथा करोंड़ो रूपयों का गबन किया गया था ।
Noida News: जो थाना सै0 63 नोएडा पर मु0अ0सं0 239/22 धारा 420/409/323/506 भादवि व मु.अ.सं 250/2023 धारा 420/409/323/506 भादवि में वाछिंत थे । उक्त के अतिरिक्त थाना नेव सराय दिल्ली में मु.अ.सं 23/22 धारा 420,34 भादवि व धारा 3,4,5 प्राईज चिट एण्ड मनी सर्कूलेशन स्कीम (बैनिंग) एक्ट 1978 अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत है तथा गोवा थाना ई0ओ0सी0 नौर्थ गौवा मे मु.अ.सं 4/2022 धारा 406,409,420,506,120बी भादवि व 3,5 दा गोवा प्रोटेक्शन ऑफ इट्रैक्ट ऑफ डिपौजिटर (फाईनैसंल स्टैवलिस ) एक्ट 1999 व धारा 4,5 प्राईज चिट एण्ड मनी सर्कूलेशन स्कीम (बैनिंग) एक्ट 1978 पंजीकृत है तथा थाना बारादरी जनपद बरेली में मु.अ.सं 55/21 धारा 420,406,467,468,471,504,506 भादवि पंजीकृत है ।