Greater Noida News:गुर्जर समाज के होनहार प्रतिभाओ को मिला सम्मान
1 min read

Greater Noida News:गुर्जर समाज के होनहार प्रतिभाओ को मिला सम्मान

 

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज में गुर्जर समाज के होनहार छात्रोें और खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन के लिए एक खास समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुर्जर एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया। इसका संचालन अमर चैधरी ने किया। यह कार्यक्रम ट्रस्ट से का पहला वार्षिक सम्मेलन है। सम्मेलन में गुर्जर समाज के प्रतिभाशाली का सम्मान किया गया।

गुर्जर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है। जिससे वे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकें। ट्रस्ट से जुड़े सभी लोग प्रति महीना हजार रुपये जमा करते हैं, जिससे जरूरतमंद बच्चों की सहायता की जाती है। ट्रस्ट का लक्ष्य आने वाले समय में कोचिंग, इंस्टिट्यूट, छात्रावास और पुस्तकालय आदि स्थापित करना है।

Greater Noida News: गुर्जर समाज में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता चैधरी नेपाल सिंह कसाना ने इस अवसर पर बताया कि गुर्जर एजुकेशनल ट्रस्ट एक ऐसा ट्रस्ट है जो जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थी और खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। हमारा गुर्जर समाज ऐसे बच्चों को शिक्षा और खेल के मैदान में आगे बढ़ाने मैं पूर्ण प्रयास करता है, ताकि वह बच्चे आगे चलकर समाज का नाम रोशन करें। यह ट्रस्ट कई जगहों पर लाइब्रेरी भी खोल चुका है।

कार्यक्रम में सुमित पवार एडीजे, ईश्वर नागर एडीजे, दिनेश नागर एडीजे, जयवीर नागर एडीजे, राज बासुट्टा बीएसएफ कमांडेंट, विनोद कृष्ण वर्मा एजुकेशन डायरेक्टर शास्त्री भवन दिल्ली, आदर्श जेनर एक्स डायरेक्टर टैक्सटाइल मिनिस्ट्री, रिटायर्ड मेजर जनरल सतवीर भडाना, वेदपाल चपराना होमगार्ड कमांडेंट जिला गौतमबुद्ध नगर, कपिल मावी पीसीएस, केके भडाना पीसीएस, निर्मल तंवर वालीबॉल कैप्टन इंडियन टीम महिला, दीपक भाटी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज, सोनिका नागर उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी कैप्टन, अमित राणा, सुरेंद्र सिंह भाटी, अनिल कसाना, आलोक नागर, बृजेश गुर्जर, महाराज सिंह नागर, महेश डेढ़ा, सुनील भाटी, रोहित भाटी एवं सोनू भाटी समेत बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें