Umesh Pal murder case:अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम को लिखा पत्र,CBI जांच की मांग
Umesh Pal murder case:उमेश पाल की हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें सीएम से उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
पत्र में आशंका भी जताई है कि उनके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। मालूम हो कि उमेश बसपा के विधायक रहे राजू पाल की 2005 में हुई हत्या में गवाह थे। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने बताया कि ये पत्र शाइस्ता परवीन की ओर से सीएम के पोर्टल पर भेजा गया है।
यह भी पढ़े:UP IAS Transfer:नोएडा डीएम बने मनीष,सुहास होंगे खेलकूद विभाग के सचिव
Umesh Pal murder case: अभी हाल ही में बसपा से जुड़ीं शाइस्ता परवीन ने लिखा है कि इस हत्याकांड से उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। उनके 2 नाबालिग बेटों को पुलिस कई दिन से अपने पास रखे हुए है। उनके बच्चों की जान को खतरा है। आरोप लगाया है कि पुलिस उनके बेटों का एनकाउंटर कर सकती है। पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की पुलिस जेल में ही हत्या करा सकती है। पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
Umesh Pal murder case: शाइस्ता परवीन ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उन्होंने धूमनगंज थाने की पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके बेटों को पुलिस शुक्रवार देर रात घर से उठाकर ले गई। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। थाने की पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने अदालत से आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। वकील विजय मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम करेंगे। आज पुलिस ने अतीक का करीबी माना जाने वाले अरबाज का एंनकाउटर किया है।