Noida News: कांग्रेस ने पीएम से पूछा ‘हम अड़ानी के है कौन’
1 min read

Noida News: कांग्रेस ने पीएम से पूछा ‘हम अड़ानी के है कौन’

Noida News: बिशनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में देश में बढ़ती महगाई,उच्चतम बेरोजगारी व कुशासन की विफलताओं से आम जनमानस की परेशानीयो के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देश भर में प्रेस वार्ता की। इसी क्रम में आज नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर बी कहा कि देश में मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महगाई,उचत्तम बेरोजगारी और कुशासन की विफलताओं से आम जनमानस त्रस्त है।

 

यह भी पढ़े:Greater Noida:प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला पकड़ा

Noida News: एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी भाजपाईं सत्ता के मित्र पूँजीपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूत और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अड़ानी महाघोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित है।इसलिय हम सरकार को उसकी जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं दे सकते।

यह भी पढ़े:Noida News: गाड़ियां किडनैप कर करते थे वसूली, अब पुलिस का संरक्षण ख़त्म

 

Noida News: इस क्रम में दिनाक 17 को ‘हम अड़ानी के है कौन’ शृंखला में देश के 23 प्रमुख शहरों में कांग्रेस पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई। इस वार्ता का उद्देश देश की जानता को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराना है।इस अवसर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना,पीसीसी सदस्य रिजवान चैधरी,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महानगर कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव जितेंद्र चैधरी,सचिव शाहिद सिद्दीकी,अवनिष तंवर,शिव कुमार,अनुज चैधरी,गौरव माथुर,विजय रतूड़ी,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मोजूद रहे।

यहां से शेयर करें