Delhi News: दर्जनों बच्चो को कराया श्रममुक्त
1 min read

Delhi News: दर्जनों बच्चो को कराया श्रममुक्त

Delhi News: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (केएससीएफ) के सहयोगी संगठन सहयोग केयर फॉर यू ने मंगलवार को श्रम विभाग, एसडीएम रामपुरा, डीसीपीसीआर और दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में रेसक्यू आॅपरेशन कर 30 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया।
रेसक्यू आॅपरेशन में बचाए गए सभी बच्चों की उम्र 13 से 17 साल के बीच की है। जिनमें से 4 लड़कियां हैं और बाकी सभी लड़के हैं। इन मासूम बच्चों को क्षेत्र में जूता बनाने की इकाइयों, होजरी इकाई, खिलौना निर्माण और स्टील के बर्तन बनाने वाली इकाइयों में बाल श्रमिकों के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनसे प्रतिदिन 15 घंटे के लंबे समय तक काम कराया जाता था और उन्हें इसके बदले 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की मामूली मजदूरी दी जाती थी। बच्चों से बेहद गंदी, असुरक्षित व अमानवीय परिस्थितियों में काम कराया जाता था, जहां हवा या रोशनी का कोई रास्ता नहीं था।

यह भी पढ़े: Delhi News: सफदरजंग अस्पताल में अब मिलेगी पंचकर्मा की सुविधा

Delhi News: उन्हें अपना खाना भी खुद खरीदना पड़ता था। जिन बच्चों को बचाया गया उनमें से आधे बाल श्रमिकों की ट्रैफिकिंग पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के दूरदराज के इलाकों से की गई थी।
सरस्वती विहार के एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 370, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 और 79, चाइल्ड एंड अडॉलेसेंट लेबर एक्ट की 3, 14 और बोंडेड लेबर सिस्टम एक्ट की धारा 16,17 और 18 के तहत एफआईआर दर्ज की है। सरस्वती विहार के एसडीएम ने पुलिस को निर्माण इकाइयों के दोषी मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करने और बच्चों की न्यूनतम मजदूरी वसूलने आदेश दिया है।

 

यहां से शेयर करें