Noida News: एचसीएल ने घरेलू सहायिकाओं को दिये स्वछता के टिप्स

 

Noida News: एचसीएल फाउंडेशन समाज सेवा में लगातार काम कर रहा है। अब स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिशा में कदम बढाएं जा रहे है।इस क्रम में आज सेक्टर -119 की एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी में घरेलू सहायिकाओं को स्वच्छता और खुद को स्वस्थ रहने से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। बताया कि यदि कचरे के निपटारे में नियमों का पालन करेंगे तो स्वच्छता के साथ स्वयं भी स्वस्थ्य रहोगे। सोसाइटी की स्वच्छता में घरेलू सहायिकाओं का है विशेष योगदान

कार्यशाला में एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल सिंघल ने घरेलू सहायिकाओं को कहा कि स्वच्छता रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। जागरूक रहकर कचरा प्रबंधन में योगदान दें। सोसाइटी को साफ और स्वच्छ रखने में आप एक मुख्य कड़ी हैं। एओए सदस्य डा. राजकुमार सिंह व उमेश बंसल ने सोसाइटियों की मौजूद घरेलू सहायिकाओं को सोसाइटी के नियमों से अवगत कराया। इससे पहले भी एचसीएल कई स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन कर चुका है।

यह भी पढ़े: Noida News: नम आखों से शहिदों की दी श्रद्धांजलि

कूड़े कचरे का प्रबंधन करने केे तरीके
Noida News: एचसीएल फाउंडेशन के लोगों ने कार्यशाला में एल्डिको आमंत्रण को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाने के लिए कैसे ठोस और तरल कूड़े-कचरे का प्रबंधन करें? कैसे खुद को भी स्वस्थ रख सकें? इस बारे में घरेलू सहायिकाओं को विशेष टिप्स दिए। कहा कि खतरनाक सिंगल यूज प्लास्टिक (प्लास्टिक के बैग) के प्रयोग से बचे। कपड़े के बैग का प्रयोग करें। कार्यशाला में फाउंडेशन के बृजेश, मीनाक्षी, विभा, प्रियंका, रिया, नेहा और आकाश योगदान रहा।

यहां से शेयर करें