Uttar Pradesh Investor Summit 2023: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नही बुंदेलखंड में जमीन चाहिए तो बताएँ
1 min read

Uttar Pradesh Investor Summit 2023: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नही बुंदेलखंड में जमीन चाहिए तो बताएँ

Uttar Pradesh Investor Summit 2023: जिला स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6  में भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने  जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारम्भ किया।
उत्तर प्रदेश को लगे विकास के पंख, प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर: राकेश सचान 
केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से देश एवं प्रदेश की तकदीर एवं तस्वीर दोनों बदल रही है।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार देश विदेश के इन्वेस्टरों को प्रदेश में लाने की कोशिश कर रही है इसके लिए 10 से 12 फरवरी के बीच की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण में जमीन लेने वालो की अधिक संख्या है लेकिन यहां जमीन की उपलब्धता कम है। उन्होने कहा कि दिन रात मेरे पास फोन आते है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा में जमीन दिला दो मगर मंै कहता हूॅ कि बुदेलखण्ड में जमीन चाहिए तो बताएं। क्योकि अब सरकार ने बहेतरीन सड़को का निर्माण कराया है जिससे दूरियां घट चुकी है।
Uttar Pradesh Investor Summit 2023:आज उत्तर प्रदेश नये भारत का ग्रोथ इंजन बन कर आगे आ रहा है एवं उत्तर प्रदेश देश के सबसे आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में सम्मिलित हो चुका है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में आप सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। अराजक तत्वों एवं दंगों के लिये आज प्रदेश में कोई जगह नहीं है। निवेशकों एवं औद्योगिक घरानों को इकाई स्थापना के लिए एनओसी लेने के लिये महीनों का समय लगता था अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस के माध्यम से उसे कुछ दिनों में ही दूर किया जा रहा है।  प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिये देश भर में रोड शो करने का मौका मिला, सभी जगह से यही फीडबैक मिला कि आज उत्तर प्रदेश एक बदला हुआ प्रदेश है। आज 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश के विकास का एक ही एजेण्डा है कि बिना किसी भेदभाव व भ्रष्टाचार के एक-एक व्यक्ति तक विकास का उजाला पहुॅचे। उत्तर प्रदेश बाहें फैलाकर आपके स्वागत को तत्पर है, इकाई स्थापना में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में औद्योगिक नीतियों को उद्यमियों के अनुसार बदला गया है ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजन के अवसर मुहैया हो सकें। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा अधिक से अधिक उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना की जाए प्रदेश सरकार भयमुक्त माहौल एवं सभी सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है।
डीएम ने बताई जनपद में निवेश करने को खुबियां
डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि  गौतमबुद्ध नगर औद्योगिक दृष्टि से उन्नतशील जनपद है तथा यहाँ पर औद्योगिक अवस्थापनाएं विश्व स्तरीय है, जिससे प्रभावित होकर नोएडा/ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस- वे प्राधिकरण सहित यूपीसीडा में निवेशकों द्वारा अधिकाधिक निवेश करने के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए तथा एमओयू हस्ताक्षर किए गये है। न केवल जनपद के निवेशकों को बल्कि देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा भी जनपद गौतमबुद्धनगर में निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है।
औद्योगिक विकास प्राधिकरण से  प्रमुख रूप से शैलेंद्र भाटिया अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ई एंड वाई कन्सलटेन्ट द्वारा अपने-अपने प्राधिकरणों द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं तथा एमएसएमई की ओर से सहायक आयुक्त उद्योग, गौतमबुद्धनगर, टेक्सटाइल विभाग पॉम्पी दास, संयुक्त आयुक्त एवं टूरिज्म विभाग की ओर से केपी वकर्मा एवं वृन्दा दीक्षित द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
निडर होकर निवेश करें उधमी:  लक्ष्मी सिंह 
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कार्यर्क्रम में उपस्थित उद्योग बन्धुओं एवं निवेशकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री   के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बन चुुकी है। अब प्रदेश में भयमुक्त माहौल है और अराजक तत्वों एवं दंगों के लिये आज प्रदेश में कोई जगह नहीं है। आप अधिक से अधिक निवेश करते हुए अपने उद्यम की स्थापना करें, आपका गौतमबुद्ध नगर पुलिस के जरिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेंगा।
792 निवेशकों ने  378,188 करोड़ के एमओयू किया साइन
जनपद में निवेश करने वाले 871 निवेशकों ने  5,86,186 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिये गये है, जिसमें कुल 18,46,093 के रोजगार सृजन की संभावना है। उक्त निवेशकों में से 792 निवेशकों द्वारा रू. 378,188 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर किए गये है। एमएसएमई सेक्टर में कुल 294 निवेशकों द्वारा कुल 11,879.61 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है।  कार्यक्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में लगभग 50 प्रस्ताव लगभग 11502 करोड़ के प्राप्त हुए।   नोएडा प्राधिकरण ने 3 निवेशकों को भूखण्ड का आवंटन भी किया। समारोह में प्रमुख रूप से अध्यक्ष नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन विपिन मल्हन, अध्यक्ष ट्वाय एसोसिएशन नरेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर ललित ठकराल एवं सर्वेश चौहान द्वारा एमएसएमई नीति 2022 में उद्यमियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, निवेशकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले निवेश प्रस्तावों एवं जनपद की औद्योगिक अवस्थापना के सम्बन्ध में अपने विचार रखते हुए निवेशकों को सम्बोधित किया गया।

यहां से शेयर करें