Noida: बॉडीबिल्डिंग के दौरान सप्लीमेंट लेते वक्त गुणवत्ता पर रखें ध्यान: साहिल खान
Noida: सेक्टर 18 में बाइसेप्स नाम से सप्लीमेंट यानी बॉडीबिल्डिंग करते वक्त लिया जाने वाला आहार की ऑथराइज्ड डीलरशिप खुली है। यहां कई अलग-अलग ब्रांड के बेहतरीन सप्लीमेंट उपलब्ध है। बाइसेप्स का उद्घाटन बॉलीवुड के अभिनेता एवं बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में अपना एक अलग नाम स्थापित करने वाले साहिल खान ने किया।
दुकान के मालिक इरशाद अली और हैदर अली ने बताया कि एनसीआर में बाइसेप्स की अलग-अलग दुकानें खुली हुई है। यहां से सप्लीमेंट खरीदने वालों को ओरिजिनल की पूरी तरह गारंटी मिलेगी। वही जय हिंद जनाब से बातचीत करते हुए अभिनेता साहिल खान ने कहां की जिस वक्त युवा जिम करना शुरू करते ह,ैं तो वह पूरा आहार नहीं ले पाते उस सब की पूर्ति करने के लिए यह सप्लीमेंट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी भी सप्लीमेंट बनाती है और पूरी तरह सेफ एंड सिक्योर होते हैं।
Noida:यह सप्लीमेंट दूध से वह अन्य कई चीजों से मिलकर बनते हैं। साहिल खान ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे जरूर है, लेकिन गुणवत्ता की गारंटी है। किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। यह हर तरीके से टेस्ट कराए जा चुके हैं। सप्लीमेंट को लेकर फैल रही भ्रांतियों पर उन्होंने कहा कि अब तक कोई ऐसा डॉक्टर नहीं है जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा सप्लीमेंट से कोई नुकसान है। उन्होंने कहा कि सप्लीमेंट लेने का जो तरीका होता है उसे युवा अपनाएं और जिम में जाकर अपनी बॉडी को बना सकते हैं।
यह भी पढ़े: Pathaan Trailer: फिल्म का टीजर रिलीज लाॅच, करोड़ो व्यू मिले
उन्होंने कहा कि बाजार में नकली सप्लीमेंट बहुत बड़ी मात्रा में दिख रहे हैं। उसे रोके जाने की जरूरत है ऐसे ही सप्लीमेंट स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। यदि हमारे युवा ओरिजिनल सप्लीमेंट लेंगे तो किसी भी तरह की कोई हानि स्वास्थ्य के प्रति नहीं होगी साहिल खान ने कहा कि मैं भी सप्लीमेंट लेता हूं लेकिन सप्लीमेंट लेने का तरीका भी लोगों को आना चाहिए सप्लीमेंट ले और जिम में मेहनत करें तो इसका असर अलग ही दिखाई देगा। इस मौके पर हैदर अली के साथ-साथ दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।