रिलायंस ग्रुप के सीएमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत का रोका हो गया है। अनंत का रोका उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ हुआ है। रिलांयस समूह के निदेशक-कॉर्पोरेट मामले परिमल नाथवानी ने ट्वीट करके यह जानकारी सार्वजनिक की है। इस परिवार से कौन जुड़ रहा है ये हर कोई यह जानना चाहता है। अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट कौन हैं।
कौन हैं राधिका मर्चेंट
दरअसल राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। खबरों के मुताबिक राधिका और अनंत काफी समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं। 28 साल की राधिका एक ट्रेंड डांसर भी हैं। उन्होंने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है। राधिका परिवार गुजरात के कच्छ का रहने वाला है। राधिका की छोटी बहन का नाम अंजली मर्चेंट है। अब शादी के बाद ही अंबानी परिवार पूरी जानकारी मीडिया में शेयर करेगा।