Noida: विजय दिवस पर शहिदो को दी पुष्पांजलि, एयर मार्शल ने कहा आने वाली पीढी के लिए शहिद सैनिक प्रेणाश्रोत

विजय दिवस के मौके पर आज सेक्टर 29 स्थित शहीद स्मारक पार्क में शहीद स्मारक संस्था की ओर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एयर मार्शल संदीप सिंह पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनके साथ उनकी पत्नी कामनी सिंह मौजूद रही। वशिष्ठ अतिथियों में सुमन बक्शी, लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बक्शी, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह संस्था के कार्यकारी निदेशक आदि मौजूद रहे। इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि देने वालों में लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, रीयर एडमिरल निर्भय बापना, पहले सीडीएस बिपिन रावत की पुत्री तारिणी रावत, नोएडा के डीसीपी हरिश चन्दर, आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति राणा, कैंब्रिज स्कूल की प्रधानाचार्य नंदिता सिन्हा राय के साथ साथ आर्मी पब्लिक स्कूल की 99.9 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा गौरी, कैंब्रिज स्कूल की छात्रा शिधोता चंदेला ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एयर मार्शल संदीप सिंह ने कहा कि यह जो कार्यक्रम किया गया है वह काबिले तारीफ है। मैं सभी लोगों को सलूट करता हूं जिन्होंने राष्ट्र के लिए जान निछावर की है। उन्होंने कहा कि यह लोग आने वाली पीढ़ी के लिए एक आईकॉनिक है और उनके लिए इंप्रेशर है। कारगिल युद्ध के बाद यह शहीद स्मारक है जहां हमेशा शहीदों को याद किया जाता रहा है और यह मेमोरियल चल रहा है। हमारे हीरोज की हमें याद दिलाता रहता ह।ै इस मौके पर नोएडा के ज्यादातर जाने-माने सेनाओं के अधिकारी और कर्मचारी, सीडीआर नरेंद्र महाजन, कर्नल आईपी सिंह, कर्नल जेपी सिंह, कर्नल सीके शर्मा, आरसी सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें